Site icon hindi.revoi.in

गुजरात चुनाव परिणाम : ‘आप’ और एआईएमआईएम में बंट गया मुस्लिम वोट, फायदा उठा ले गई भाजपा

Social Share

गांधीनगर, 8 दिसम्बर। गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। गुरुवार को जारी मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग से प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार राज्य की 182 सीटों में भाजपा 109 सीटें जीत चुकी थी और 54 सीटों पर उसके प्रत्याशी आगे चल रहे थे।

परिणाम और रुझान देखने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस पार्टी को 17 सीटें मिलतीं दिखाई दे रही हैं। उसके प्रत्याशी 10 सीटों पर जीत हासिल कर चुके हैं जबकि सात पर पार्टी बढ़त बनाए हुए है तो वहीं पूरे दमखम से गुजरात चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी 5 सीटों में आगे है। इसमें चार सीटों पर उसे जीत मिल चुकी है। एक सीट समाजवादी पार्टी ने भी जीती है जबकि अन्य के हिस्से में तीन सीटें आ रही हैं।

17 मुस्मिल बाहुल्य सीटों में 12 पर भाजपा को बढ़त

गुजरात के मुस्लिम वोट बैंक पर नजर डालें तो भाजपा यहां 17 मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से 12 में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) पार्टी से भी भाजपा को इन सीटों पर फायदा हुआ। दरअसल, मुस्लिम वोट ‘आप’ और एआईएमआईएम के बीच बंट गया, जिससे भाजपा मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर भी जीतने में सफल रही।

इन सीटों पर कांग्रेस के लिए वोटकटवा साबित हुईं आप‘ और एआईएमआईएम

दरियापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का 10 वर्षों से कब्‍जा था। यहां कांग्रेस प्रत्‍याशी गयासुद्दीन शेख को भाजपा के कौशिक जैन से हार मिली है। राज्य की एक दर्जन से अधिक इन मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से ‘आप’ किसी भी सीट पर बढ़त या जीत हासिल करने में नाकाम रही है। कुछ ऐसा ही हाल एमआईएम का हुआ। लेकिन दोनों पार्टियों ने इन सीटों पर कांग्रेस के खाते में जाने वाले परंपरागत वोटों को विभाजित करने का काम जरूर किया।

एआईएमआईएम ने 13 प्रत्‍याशी उतारे थे। इनमें दो गैर मुस्लिम थे, जिन्‍होंने जमालपुर-खाड़िया और वडगाम सीटों पर कांग्रेस के वोट बांटने का काम किया। हालांकि जमालपुर-खाड़िया सीट से इमरान खेडावाला जीत गए हैं जबकि वडगाम सीट पर जिग्‍नेश मेवानी 400 वोटों से आगे चल रहे हैं। सत्तारूढ़ दल भाजपा राज्य में सातवीं बार रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ सत्ता में पुनः वापसी कर रही है।

Exit mobile version