अहमदाबाद, 18 जुलाई । गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सूरत शहर के बाहरी इलाके में एक ‘मेफेड्रोन’ (मादक पदार्थ) निर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर लगभग 20 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और कच्चा माल जब्त किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एटीएस के पुलिस उप-महानिरीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि एटीएस के एक दल ने विशेष सूचना के आधार पर बुधवार रात सूरत शहर के बाहरी इलाके में एक औद्योगिक इकाई पर छापा मारा और भारी मात्रा में मेफेड्रोन और मादक पदार्थ बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
जोशी ने कहा, ‘‘हमने मौके से भारी मात्रा में मेफेड्रोन और मादक पदार्थ के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है। ईकाई को सील करते हुए वहां मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मामले में जांच जारी है।’’