Site icon hindi.revoi.in

गुजरात चुनाव : कांग्रेस प्रभारी हिमांशु व्यास ने पार्टी को दिया झटका, भाजपा में हुए शामिल

Social Share

अमदाबाद, 5 नवम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से राज्य में सियासी गरमी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के सचिव और पार्टी के प्रभारी हिमांशु व्यास ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

हिमांशु व्यास ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने लिखा, ‘मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और कांग्रेस के प्रभारी के पद से इस्तीफा देता हूं। मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।’

दिग्गज नेता जयनारायण व्यास का भाजपा से इस्तीफा, कांग्रेस में लौटने की अटकलें

हिमांशु व्यास के इस्तीफे की खबर तब आई, जब कांग्रेस ने दावा किया कि गुजरात के पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता जयनारायण व्यास, जिन्होंने शनिवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया, अपनी पुरानी पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

जयनारायण व्यास ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल को लिखे अपने इस्तीफे में कहा, ‘मैं पार्टी की विचारधारा के अनुसार पिछले तीन दशकों से सक्रिय रूप से भाजपा की सेवा कर रहा हूं। मैं आज व्यक्तिगत कारणों से पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।’

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा, ‘राज्य में भाजपा को पार्टी बनाने में मदद करने वाले व्यास को वह पार्टी नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने हाल ही में सोनिया जी, गहलोत जी और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा से मुलाकात की थी। वह कांग्रेस में शामिल होंगे या नहीं, हम इस पर उनके फैसला लेने का इंतजार करें।’

कांग्रेस ने सीएम पटेल की घाटलोदिया सीट से राज्यसभा सांसद अमी याज्ञनिक को उतारा 

गौरतलब है कि कांग्रेस ने शुक्रवार को ही अगले माह एक व पांच दिसम्बर को प्रस्तावित चुनावों के लिए अपने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी। पार्टी ने घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र से राज्यसभा सांसद अमी याज्ञनिक को मैदान में उतारा है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कर रहे हैं।

घोषित 43 उम्मीदवारों में से मौजूदा समय सिर्फ एक सीट कांग्रेस के पास

कांग्रेस के पास वर्तमान में उन 43 सीटों में से केवल एक है, जिस पर उसने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। दाहोद जिले के झालोद (एसटी) में फिलहाल कांग्रेस विधायक भावेशभाई कटारा का कब्जा है, लेकिन पार्टी ने उन्हें दोबारा मैदान में नहीं उतारा है और मितेश गरासिया को टिकट दिया है।

Exit mobile version