Site icon hindi.revoi.in

Gujarat CM Oath Ceremony : गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, लगातार दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ

Social Share

अहमदाबाद, 12 दिसंबर। गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद गुजरात में नई सरकार का गठन हुआ। भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली है। भूपेंद्र पटेल के साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 17 सीटें ही आई, जबकि आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की।

भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम सोलंकी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। उनके अलावा मदनभाई, मुकेशभाई पटेल को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

1- कनुभाई देसाई 2- ऋषिकेश पटेल 3- राघवजी पटेल 4- बलवंत सिंह राजपूत 5- कुंवरजी बावलिया 6- मुलुभाई बेरा 7- भानुबेन बाबरियाठ 8- कुबेर डिडोर.

9- हर्ष सांघवी 10- जगदीश विश्वकर्मा 11- मुकेश पटेल 12- पुरुषोत्तम सोलंकी 13- बच्चू भाई खाबड़ 14- प्रफुल्ल पानसेरिया 15- भीखू सिंह परमार 16- कुंवरजी हलपति

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 में से 156 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की। प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी – एक कड़ी परीक्षा देने की उम्मीद – ऐसा करने में विफल रही, क्रमशः केवल 16 और पांच सीटों पर जीत हासिल की।

Exit mobile version