Site icon hindi.revoi.in

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का दिल्ली दौरा : राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति व पीएम से की शिष्टाचार भेंट

Social Share

नई दिल्ली, 20 सितम्बर। गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के अपने एक दिवसीय दौरे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। गत 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पटेल का यह पहला दिल्ली दौरा था।

राजनाथ, शाह, नड्डा, रूपाला और मांडविया से भी की मुलाकात

भूपेंद्र पटेल ने तीनों शीर्ष नेताओं के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तमभाई रूपाला, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी शिष्टाचार मुलाकात की।

पटेल ने खुद ट्वीट कर इन नेताओं से मुलाकातों की जानकारियां और तस्वीरें साझा कीं। दिलचस्प यह है कि पीएम मोदी, अमित शाह, रूपाला और मांडविया का गृह राज्य भी गुजरात ही है। इनमें सिर्फ शाह ही पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में गांधीनगर पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री पटेल ने अपने ट्वीट में कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में भारत के महाहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से श्रीमान की। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत के माननीय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ बैठक करना खुशी की बात थी।

पीएम मोदी के ओजस्वी विचार जोश से भर देते हैं

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट में लिखा, ‘ देशवासियों के कल्याण के लिए हमारे प्यारे पीएम के विचार और भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उनके सपने हर उस व्यक्ति को नए जोश से भर देते हैं, जिसे उनसे मुलाकात का मौका मिलता है।’

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद भूपेंद्र पटेल का ट्वीट इस प्रकार था, ‘भारत के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गुजरात को राज्य की बेहतरी के लिए उनका निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।’

राष्ट्रीय राजधानी से गुजरात वापसी से पहले मुख्यमंत्री पटेल ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘ नड्डी जी से औपचारिक भेंट के दौरान उन्हें प्रदेश में हो रहे सम्बंधित विकास एवं प्रगति के कार्यों से अवगत कराया तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।’

Exit mobile version