नई दिल्ली, 20 सितम्बर। गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के अपने एक दिवसीय दौरे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। गत 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पटेल का यह पहला दिल्ली दौरा था।
देश की राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंदजी से शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/7o9eRQFShP
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) September 20, 2021
राजनाथ, शाह, नड्डा, रूपाला और मांडविया से भी की मुलाकात
भूपेंद्र पटेल ने तीनों शीर्ष नेताओं के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तमभाई रूपाला, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी शिष्टाचार मुलाकात की।
It was a pleasure meeting with the Hon’ble Vice President of India Shri @MVenkaiahNaidu ji in New Delhi. pic.twitter.com/yVoDVdwCuN
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) September 20, 2021
पटेल ने खुद ट्वीट कर इन नेताओं से मुलाकातों की जानकारियां और तस्वीरें साझा कीं। दिलचस्प यह है कि पीएम मोदी, अमित शाह, रूपाला और मांडविया का गृह राज्य भी गुजरात ही है। इनमें सिर्फ शाह ही पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में गांधीनगर पहुंचे थे।
Glad to meet Shri @rajnathsingh ji, Hon'ble Defence Minister of India, in New Delhi today. pic.twitter.com/xk8mRm1zZg
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) September 20, 2021
मुख्यमंत्री पटेल ने अपने ट्वीट में कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में भारत के महाहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से श्रीमान की। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत के माननीय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ बैठक करना खुशी की बात थी।
Met Hon’ble @PMOIndia Shri @narendramodi ji in New Delhi. Our beloved PM’s thoughts for the welfare of countrymen and his vision for taking India to new heights of growth always fills one with new vigour whenever one gets chance to meet him. pic.twitter.com/KFcWrfUoTG
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) September 20, 2021
‘पीएम मोदी के ओजस्वी विचार जोश से भर देते हैं’
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट में लिखा, ‘ देशवासियों के कल्याण के लिए हमारे प्यारे पीएम के विचार और भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उनके सपने हर उस व्यक्ति को नए जोश से भर देते हैं, जिसे उनसे मुलाकात का मौका मिलता है।’
Met Hon’ble Home Minister of India Shri @AmitShah ji in New Delhi. Gujarat is blessed to have received his continual guidance and support for the betterment of the State. pic.twitter.com/qOKF12ibLU
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) September 20, 2021
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद भूपेंद्र पटेल का ट्वीट इस प्रकार था, ‘भारत के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गुजरात को राज्य की बेहतरी के लिए उनका निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।’
दिल्ली भा.ज.पा. मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री @JPNadda जी से औपचारिक भेंट की। भेंट के दौरान प्रदेश में हो रहे सम्बंधित विकास एवं प्रगति के कार्यों से अवगत कराया तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/r02zbVSFgA
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) September 20, 2021
राष्ट्रीय राजधानी से गुजरात वापसी से पहले मुख्यमंत्री पटेल ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘ नड्डी जी से औपचारिक भेंट के दौरान उन्हें प्रदेश में हो रहे सम्बंधित विकास एवं प्रगति के कार्यों से अवगत कराया तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।’