वड़ोदरा, 25 दिसम्बर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर रविवार को यहां राज्य के सबसे लंबे वडोदरा ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। गेंदा सर्किल से मनीषा चौक तक साढ़े तीन किलोमीटर लंबे इस ब्रिज का नाम अटल ओवरब्रिज रखा गया है।
साढ़े तीन किलोमीटर लंबा अटल ब्रिज गुजरात का सबसे बड़ा फ्लाईओवर
वड़ोदरा नगर निगम ने राज्य सरकार के सहयोग से इस पुल को तैयार किया है, जो निर्धारित समय से दो वर्ष बाद पूरा हुआ। हालांकि, अब पुल के शुरू होने से वाहन चालकों को सबसे लंबे फ्लाईओवर के कारण वड़ोदरा शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। साढ़े तीन किलोमीटर लंबा अटल ब्रिज गुजरात का सबसे बड़ा फ्लाईओवर है। इस ब्रिज के लोकार्पण के साथ ही वड़ोदरा में समा झील के किनारे तैयार एक गार्डन का भी लोकार्पण किया गया।
फ्लाईओवर के 136 पिलर पर वर्टिकल गार्डन विकसित किया जाएगा
गौरतलब है कि वडोदरा शहर में गेंदा सर्किल से मनीषा चौक तक दिनभर जाम की समस्या लगी रहती है। अब ओवरब्रिज बनने से ट्रैफिक की समस्या बीते दिनों की बात हो जाएगी। इस सबसे लंबे फ्लाईओवर ब्रिज से सात जंक्शनों पर ट्रैफिक कम होगा। इस पुल के नीचे का क्षेत्र अच्छी तरह से लैंडस्केप है, जहां वाहन खड़े किए जा सकें। इस फ्लाईओवर के 136 पिलर पर वर्टिकल गार्डन विकसित किया जाएगा।
Live: વડોદરા મહાનગરપાલિકા દ્દ્વારા નિર્મિત ફ્લાયઓવર બ્રીજનું લોકાર્પણ. https://t.co/iW4DPrgxsz
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 25, 2022
230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ अटल ओवरब्रिज
केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की एक अध्ययन रिपोर्ट के बाद वडोदरा नगर निगम ने दिसंबर 2016 में इस फ्लाईओवर पुल का निर्माण करने का निर्णय लिया था। मनीषा चौक से गेंदा सर्किल तक बनने वाले इस पुल पर 230 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पहला एलिवेटेड फ्लाई ओवर ब्रिज पूरे गुजरात में सबसे लंबा है, जो वडोदरा की शान होगा।