Site icon hindi.revoi.in

गुजरात चुनाव : सीएम भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से भरा पर्चा, गृहमंत्री अमित शाह रहे मौजूद

Social Share

अहमदाबाद, 16 नवम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को यहां घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। वह सानंद निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कानू पटेल के साथ पहुंचे थे।

इससे पहले मंगलवार को अमित शाह ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनाने का भरोसा जताया और कहा कि पार्टी सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी और सबसे अधिक सीटों के साथ जीतेगी।

गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में एक दिसम्बर और पांच दिसम्बर को होने हैं। भाजपा ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। सूची में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। अन्य प्रमुख नामों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और साथी केंद्रीय कैबिनेट सहयोगी स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी शामिल हैं।

Exit mobile version