Site icon hindi.revoi.in

गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार : CM भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आज 25 नए मंत्री लेंगे शपथ, 11 पुराने चेहरों की होगी छुट्टी, देखें लिस्ट

Social Share

गांधीनगर, 17 अक्टूबर। गुजरात की राजनीति में आज एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आज नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होने जा रहा है। इस बड़े मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी ने खास तौर पर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को साधने पर ध्यान दिया है। अलग-अलग इलाकों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन किया गया है।

11 पुराने मंत्रियों की छुट्टी, केवल 5 बचे

नई टीम के गठन का रास्ता साफ करने के लिए मुख्यमंत्री को छोड़कर कई मंत्रियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। इस फेरबदल में 11 पुराने मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है, जबकि सिर्फ पांच अनुभवी चेहरों को ही नई कैबिनेट में जगह दी गई है। बीजेपी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व ने एक बैठक में नए मंत्रियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई है। पार्टी का लक्ष्य 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए नई ऊर्जा लाना और संगठन को मजबूत करना है।

25 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ

युवाओं को ज्यादा जिम्मेदारी देकर और पूर्व कांग्रेस नेताओं को मौका देकर पार्टी गुजरात में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। अधिकारियों ने बताया कि यह टीम बदलाव सरकार के कामकाज में नयापन लाएगा और भविष्य की रणनीति बनाने में मदद करेगा।

ये 25 नेता आज मंत्री पद की शपथ लेंगे:

01-पुरुषोत्तम सोलंकी
02-कुंवरजी बावलिया
03-प्रफुल्ल पानशेरिया
04-ऋषिकेश पटेल
05-कानू देसाई
06-हर्ष संघवी
07-अर्जुन मोढवाडिया
08-नरेश पटेल
09-कांति अमृतिया
10- प्रद्युम्न वाज
11-कौशिक वेकारिया
12-स्वरूपजी ठाकोर
13-त्रिकम छंगा
14-जयराम गामित
15-जीतू वाघाणी
16-दर्शनाबेन वाघेला
17-रिवाबा जड़ेजा
18-पी.सी. बरंडा
19-रमेश कटारा
20-ईश्वरसिंह पटेल
21-मनीषा वकील
22-प्रवीण माली
23- प्रद्युम्न वाज
24-संजयसिंह महीड़ा
25-कमलेश पटेल

Exit mobile version