Site icon hindi.revoi.in

गुजरात बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के परिणाम 82.56 प्रतिशत घोषित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गांधीनगर, 11 मई। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस साल मार्च में आयोजित मैट्रिक (कक्षा 10 की एसएससी) की परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिये गये जिसमें नियमित परीक्षार्थियों में से 82.56 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड ने आज इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया है।

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी है। छात्राओं की उत्तीर्णता का प्रतिशत 86.69 है जो छात्रों के 79.12 प्रतिशत की तुलना में करीब 7.57 प्रतिशत अधिक है। इस परीक्षा में कुल छह लाख 99 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

उनमें से 5,77,556 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सबसे बेहतर परिणाम गांधीनगर जिले का 87.22 प्रतिशत और सबसे कमजोर पोरबंदर का 74.57 प्रतिशत रहा। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी सुबह आठ बजे ही अपलोड कर दिये गये। वर्ष 2023 में उत्तीर्णता का कुल प्रतिशत 64.62 रहा था।

Exit mobile version