Site icon hindi.revoi.in

गुजरात भाजपा प्रमुख सी.आर. पाटिल बोले – चीनी सामानों की तरह हैं ‘आप’ के चुनावी वादे, भरोसा किया तो पछताना होगा

Social Share

सूरत, 26 अगस्त। गुजरात भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सी. आर. पाटिल ने आम आदमी पार्टी पर करारा हमला करते हुए उसके चुनावी वादे का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि उनके वादे चीनी सामनों की तरह हैं। जैसे एक बार चीन का सामान लेने के बाद लोग पछताते हैं, उसी तरह से ‘आप’ के वादों पर भरोसा करके पछताना होगा।

आजकल एक व्यक्ति ऐसे वादे कर रहा, मानो चीनी उत्पाद बेच रहा हो

आरसी पाटिल ने शुक्रवार को सूरत में ‘वाइब्रेंट वीवर्स एक्सपो 2022’ के उद्घाटन समारोह में ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर परोक्ष तंज कसते हुए कहा, ‘आजकल राज्य का दौरा करने वाले एक व्यक्ति के द्वारा चुनावी वादा किया जा रहा है, जैसे वह चीनी उत्पाद बेच रहा हो। अब सभी जानते हैं कि चीन का माल कैसा होता है, खरीदने के बाद पछताना होता है। ठीक वैसे ही वह व्यक्ति भी वादा कर रहा है, लेकिन उसके झांसे को गुजरात की जनता अच्छे से समझती है।’

पाटिल ने यह भी कहा, ‘एक व्यक्ति गुजरात आता है और मुफ्त बिजली देने का वादा करता है। लेकिन क्या गारंटी कि वह वास्तव में बिजली दे पाएगा। ऐसे वादे ठीक वैसे ही चीनी सामान उत्पादों की तरह होते हैं, जिन्हें खरीदने के बाद सभी को पछतावा होता है।’

गुजरात में कुल सरकारी पद 5.5 लाख, वह व्यक्ति 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहा

गुजरात भाजपा अध्यक्ष पाटिल ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए कहा, ‘वह व्यक्ति गुजरात के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात करता है। लेकिन समझ में नहीं आता कि यह कैसे संभव है, जब वर्तमान में सरकारी पदों की कुल संख्या केवल 5.5 लाख है। वह किस आधार पर दोगुना नौकरी का वादा कर रहा है, ये तो गुजरात की जनता भी नहीं समझ पा रही है।’

गुजरात के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करे आप

पाटिल ने यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी समग्र विकास में विश्वास करती है और इसी कारण रोजगार मुहैया कराने के मामले में गुजरात देश का नंबर एक राज्य है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग कुछ देने के लिए हाथ बढ़ाते हैं न कि भीख मांगने के लिए और ‘आप’ को अपने खोखले वादों के पिटारे को लेकर दिल्ली चले जाना चाहिए क्योंकि गुजरात की जनता उन्हें कभी नहीं स्वीकार करेगी। वो गुजरात के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद कर दें।

गौरतलब है कि गुजरात में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए ‘आप’ लगातार प्रयास कर रही है। यही कारण है कि आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को चुनौती देने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लगातार गुजरात में दौरा कर रहे हैं और लोगों को दिल्ली की तर्ज पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और महिलाओं के साथ-साथ बेरोजगारों को भी भत्ते की गारंटी देने की बात कह रहे हैं।

Exit mobile version