Site icon hindi.revoi.in

गुजरात: आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, इन चेहरों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह

Social Share

अहमदाबाद, 12 दिसंबर। गुजरात विधानसभ चुनाव में भाजपा को मिली रिकॉर्ड जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही है। भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। सोमवार (12 दिंसबर) को दोपहर 2 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात में पार्टी की ओर से तय नामों वाले विधायकों को सूचना दी गई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने तय विधायकों को फोन कर जानकारी दी कि कल शपथ लेनी है। अभी तक जिन विधायकों को फोन कर शपथ लेने को लेकर जानकारी दी गई है, उनमें कुल 17 नाम शामिल हैं।

इसलिए यह तय माना जा रहा है कि आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में इन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। इनमें कई नाम ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बनेंगे। एक न्यूज एजेंसी के पास इन संभावित मंत्रियों की लिस्ट मौजूद है। जिन विधायकों को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से फोन कर शपथ लेने की जानकारी दी गई है, उनमें शामिल नाम इस प्रकार हैं।

1. घाटलोडिया MLA – भूपेंद्र पटेल
2. मजूरा MLA – हर्ष संघवी
3. विसनगर MLA -ऋषिकेश पटेल
4. पारडी MLA – कनुभाई देसाई
5. जसदण MLA – कुंवरजी भाई बावलिया
6. खंभालिया MLA – मुलुभाई बेरा
7. जामनगर ग्रामीण MLA – राघवजी पटेल
8. भावनगर ग्रामीण MLA – पुरुषोत्तम भाई सोलंकी
9. सिद्धपुर MLA – बलवंत सिंह राजपूत
10. राजकोट ग्रामीण MLA – भानुबेन बाबरिया
11. संतरामपुर MLA – कुबेर भाई डिंडोर
12. देवगढ़ बारिया MLA – बच्चू खाबड़
13. निकोल MLA – जगदीश पांचाल
14. ओलपाड MLA – मुकेश पटेल
15. मोडासा MLA – भीखूभाई परमार
16. कामरेज MLA – प्रफुल पानसेरिया
17. मांडवी MLA – कुंवरजी हलपति

सूत्रों ने कहा कि गांधीनगर में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए विशेष तैयारियां की गई है। साथ ही इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 200 संतों को आमंत्रण भेजा गया है। गांधीनगर में हेलीपैड शपथ समारोह का स्थल है, जिसमें तीन विशाल स्टेज होंगे। बीच का मंच मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के लिए होगा। मुख्य मंच के दायीं ओर बने मंच पर प्रधानमंत्री और वीवीआईपी बैठ सकेंगे। बाईं ओर वाला मंच पर राज्य के 200 साधुओं को बिठाया जाएगा, जिन्हें समारोह के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

Exit mobile version