Site icon hindi.revoi.in

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता : कोलकाता में जब्त की कबाड़ में छुपाई गई 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 9 सितम्बर। गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है, जिसने डीआरआई के साथ मिलकर कोलकाता में एक बड़े ऑपरेशन में अंजाम देते हुए 200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। संयुक्त ऑपरेशन में टीम को 40 किलो ड्रग्स एक कबाड़ के अंदर मिली, जो दुबई से लाई गई थी।

दुबई से कबाड़ कंटेनरों में लाई गई ड्रग्स को गियर बॉक्स में छिपाकर रखा गया था

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबई से कबाड़ कंटेनरों में लाई गईं नशीली दवाओं को गियर बॉक्स के अंदर छिपा कर रखा गया था। इस मामले की गुजरात एटीएस को पहले से ही जानकारी थी। गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि यह ड्रग्स 12 गियर बॉक्स के अंदर छिपाई गई थी, जो दुबई के जेबेल अली पोर्ट से शिपिंग कंटेनर में भेजे गए 7,220 किलोग्राम मेटल स्क्रैप का हिस्सा था और यह फरवरी में कोलकाता बंदरगाह पहुंचा था।

बॉक्स पर सफेद इंक से थी मार्किंग

गुजरात एटीएस ने सेंचुरी कंटेनर फ्रेट स्टेशन में ऑपरेशन ‘गियर बॉक्स’ को अंजाम दिया गया। इस खेप में 7,220 किलोग्राम मेटल स्क्रैप और 36 गियर बॉक्स थे। इन 36 बॉक्स में से 12 को सफेद इंक से मार्क किया गया, जिसे खोलने के बाद 72 पैकेट हेरोइन बरामद हुई। भाटिया ने बताया कि ऑपरेशन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बाकी गियर बॉक्स खोले जा रहे हैं।

39.5 किलोग्राम हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 197.82 करोड़ रुपये

डीजीपी भाटिया ने बताया कि यह काररवाई गुजरात एटीएस की एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गुजरात पुलिस तटरक्षक बल, एनसीबी, पंजाब और दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। फोरेंसिक विश्लेषण में इस बात की पुष्टि हुई है कि पैकेट में 39.5 किलोग्राम हेरोइन थी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 197.82 करोड़ रुपये आंकी गई।

Exit mobile version