Site icon Revoi.in

मुंबई सीरियल ब्लास्ट : गुजरात एटीएस को मिली बड़ी सफलता, पकड़े गए 4 भगोड़े आरोपित

Social Share

अहमदाबाद, 17 मई। आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की  गुजरात इकाई ने 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट में बड़ी सफलता हासिल की है और धमाकों के चार भगोड़े आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चारों आरोपितों में अबू बकर, युसूफ भटका, शोएब बाबा और सैयद कुरेशी शामिल हैं। गुजरात एटीएस ने बताया कि खुफिया इनपुट मिलने पर इस काररवाई को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि इस मामले में दाऊद इब्राहीम का हाथ पहले भी बताया जा चुका है। वहीं हाल ही में एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम और करीबी विश्वासपात्र शकील शेख उर्फ छोटा शकील के मुंबई स्थित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख के रूप में हुई थी।

फर्जी पासपोर्ट पर अहमदाबाद आए थे चारों आरोपित

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई बम धमाकों के बाद ये सभी आरोपित विदेश भागने में कामयाब रहे थे और फर्जी पासपोर्ट पर अहमदाबाद आए थे। उन्होंने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को गुमराह करने के लिए अपने पते बदल दिए थे। इनके पासपोर्ट में दर्ज सभी जानकारियां फर्जी निकलीं।

जांच में यह सत्यापित हुआ कि ये चारों 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपित हैं। जयपुर में आतंकी घटना में भी इनकी लिप्तता सामने आई है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले एनआईए ने पिछले हफ्ते मुंबई में डी-कम्पनी से जुड़े दर्जनों सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

मुंबई सीरियल ब्लास्ट में मारे गए थे 250 से अधिक लोग

उल्लेखनीय है कि 12 मार्च, 1993 को शुक्रवार के दिन मुंबई में 12 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिसमें 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 800 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के इशारे पर सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई उस वारदात में 27 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक व निजी संपत्ति नष्ट हुई थी।