Site icon hindi.revoi.in

गुजरात विधानसभा : 16 फीसदी नए विधायकों पर गंभीर मामले, 151 माननीय करोड़पति

Social Share

अहमदाबाद, 14 दिसम्बर। गुजरात के हालिया विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐतिहासिक जीत हासिल कर लगातार सातवीं सरकार बना चुकी है। भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व में सोमवार को नवगठित मंत्रिपरिषद ने शपथ ली।

40 विधायकों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित कर रखा है

इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने नए विधायकों पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उनके आपराधिक, वित्तीय और अन्य रिकॉर्ड का विवरण दिया गया है। इनमें 40 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। हालांकि ये 2017 के आंकड़े से कम है, जब 47 विधायकों ने आपराधिक मामलों की घोषणा की थी। 40 में से कम से कम 29 विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। तीन उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का मामला है जबकि एक विजेता ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला घोषित किया है।

भाजपा के 156 विजेता उम्मीदवारों में से 26 और कांग्रेस के 17 विधायकों में से नौ ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों में से 20 और कांग्रेस के चार ने अपने खिलाफ गंभीर अपराध घोषित किया है।

2017 की तुलना में इस बार अधिक करोड़पति विधायक

इसी क्रम में 2017 की तुलना में इस बार अधिक करोड़पति विजेता हैं। 182 नवनिर्वाचित विधायकों में से 151 करोड़पति हैं। यह संख्या 2017 की तुलना में 10 अधिक है। जीतने वाले उम्मीदवारों में से 80 प्रतिशत से अधिक कांग्रेस और भाजपा के करोड़पति हैं। कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों में से 14 और भाजपा के 132 ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। तीनों निर्दलीय और एकमात्र समाजवादी पार्टी के विजेता कांधलभाई जडेजा ने भी एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

661 करोड़ की संपत्ति के साथ भाजपा के जयंतीभाई पटेल सबसे अमीर विधायक

सभी 156 भाजपा विजेताओं के लिए प्रति विजयी उम्मीदवार की औसत संपत्ति 17.15 करोड़ रुपये है। 17 कांग्रेस विजेताओं के लिए यह आंकड़ा 5.51 करोड़ रुपये है। भाजपा के जयंतीभाई पटेल आने वाली विधानसभा में सबसे अमीर विधायक हैं, जिनकी संपत्ति 661 करोड़ रुपये से अधिक है। भाजपा के कोकणी मोहनभाई ढेडाभाई 18.56 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे गरीब उम्मीदवार हैं।

Exit mobile version