Site icon hindi.revoi.in

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 : पीएम मोदी के गृह राज्य में भाजपा जीत की ओर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गांधीनगर, 8 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनती नजर आ रही है।गुजरात विधानसभा के लिए चल रही मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार भाजपा गुजरात में 146 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस तरह राज्य में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।

इन रुझानों से गुजरात में भाजपा सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है। ताजा रुझान के अनुसार गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में 176 के रुझान मिल चुके हैं जिनमें भाजपा 146 तथा कांग्रेस 19, आम आदमी पार्टी छह , समाजवादी पार्टी एक, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक और निर्दलीय तीन सीटों पर बढत बनाए हुए है।

बड़े चेहरे की बात करें तो गुजरात में रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा आगे चल रही है। वीरमगाम विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भारवाड़ लाखाभाई पीछे हैं। खंभालिया से आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पद का चेहरा इसुदान गढ़वी पीछे हो गये हैं। पार्टी ने रायशुमारी के बाद उन्हें सीएम का चेहरा बनाया है। वहीं भूपेंद्र पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी भी आगे चल रहे हैं। इधर आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पद का चेहरा इसुदान गढ़वी पीछे चल रहे है।

Exit mobile version