Site icon hindi.revoi.in

गुजरात विधानसभा उपचुनाव: विसावदर में 28.15 फीसदी, कडी में 23.85 प्रतिशत मतदान

Social Share

अहमदाबाद, 19 जून। गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को उपचुनाव के दौरान पहले चार घंटों में क्रमश: 28.15 प्रतिशत और 23.85 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतदान करने के लिए शुरुआती घंटों में बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे।

निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 28.15 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मेहसाणा जिले की कडी सीट पर 23.85 प्रतिशत वोटिंग हुई। राज्य सरकार ने मतदान के लिए बृहस्पतिवार को दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 294 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से वोट डाले जा रहे हैं। विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है, जब तत्कालीन ‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कडी सीट चार फरवरी को भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हो गई थी। विसावदर से ‘आप’ उम्मीदवार भूपेंद्र भयानी ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्षद रिबादिया को 7,063 मतों के अंतर से हराया था। हर्षद पहले कांग्रेस में थे।

दिसंबर 2023 में भयानी के इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई। विसावदर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा है। ‘आप’ की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी चुनावी मैदान में हैं। राज्य में अपने लगभग पूर्ण प्रभुत्व के बावजूद भाजपा 2007 से यह सीट नहीं जीत पाई है।

पार्टी नेताओं ने इस बार भाजपा को जीत मिलने का भरोसा जताया। मेहसाणा जिले की कडी सीट अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित है। यह सीट भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के कारण चार फरवरी से रिक्त है।

भाजपा ने कडी से राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को टिकट दिया है। रमेश चावड़ा ने 2012 में यह सीट जीती थी लेकिन वह 2017 में भाजपा के करसनभाई सोलंकी से हार गए थे। विसावदर की तरह कडी सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

इस चुनाव में ‘आप’ ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है। मतों की गिनती 23 जून को होगी। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 161 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 12 और ‘आप’ के चार विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के पास एक सीट है तथा दो सीट पर निर्दलीय विधायक हैं।

(PHOTO-FILE)

Exit mobile version