Site icon Revoi.in

गुजरात और उत्‍तराखंड सरकारों ने नए कोविड प्रतिबंधों की घोषणा की

Social Share

नई दिल्ली, 8 जनवरी। देश में कोरोना की तीसरी लहर की तेज रफ्तार के मद्देनजर गुजरात और उत्तराखंड सरकारों ने शनिवार को नए कोविड प्रतिबंधों की घोषणा की, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

गुजरात के 10 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू, कक्षा 9 तक ऑफलाइन पढ़ाई बंद

गुजरात में कोरोना संक्रमण में अचानक बढ़ोतरी के बाद आज से दस शहरों में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। कक्षा एक से नौ तक की ऑफलाइन पढ़ाई भी 31 जनवरी तक बंद रहेंगी।

उत्‍तराखंड में राजनीतिक रैलियों और विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध

उत्‍तराखंड में कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राजनीतिक रैलियों और विरोध प्रदर्शनों पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कल कोविड के आठ सौ 14 नये मामले दर्ज किए गए।

आंगनबाडी केंद्र और 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद

राज्य के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कोरोना महामारी में वृद्धि के मद्देनजर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये दिशानिर्देश 16 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। इस माह की 16 तारीख तक प्रदेश में सभी आंगनबाडी केंद्र और 12वीं कक्षा तक के विद्यालय बंद रहेंगे। सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।

शैक्षिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिनेमा घर, शॉपिंग मॉल, स्पा, सैलून, जिम, मनोरंजन पार्क और सभागार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। विवाह समारोह और अंत्येष्टि स्थल पर क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू भी जारी रहेगा

होटल, रेस्तरां और ढाबों को भी 50 प्रतिशत क्षमता पर संचालित करने की अनुमति दी गई है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। कोविड टीके की दोनों खुराक के बिना राज्‍य में आने वाले लोगों को अपनी आरटीपीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जो आगमन से 72 घंटे के अंदर की होनी चाहिए।