Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : AAP विधायक भूपेंद्र भयानी ने दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की तैयारी

Social Share

अहमदाबाद, 13 दिसम्बर। अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (आप) को गुजरात में बड़ा झटका लगा, जब उसके पांच विधायकों में एक भूपेंद्र भयानी ने बुधवार को गुजरात विधानसभा परिसर में स्पीकर शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

भूपेंद्र भयानी ने कहा कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। भयानी जूनागढ़ जिले के विसावडर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे और विधानसभा चुनाव के बमुश्किल एक वर्ष बाद पद से इस्तीफा दे दिया। भयानी ने पिछले वर्ष दिसम्बर में ही संकेत दिया था कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भयानी ने जूनागढ़ में अपने पैतृक गांव भेसन में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की थी।

विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने भयानी का इस्तीफा स्वीकार किया

एक अधिकारी ने बताया कि विधायक भयानी ने गांधीनगर में सुबह गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा। सोशल मीडिया पर जारी उनके इस्तीफे की प्रति के मुताबिक भयानी ने कहा कि वह विधायक पद से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस फैसले के पीछे किसी कारण का उल्लेख नहीं किया। गुजरात विधानसभा के सचिव डी.एम. पटेल ने कहा, ‘विधानसभा अध्यक्ष ने भयानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’

भयानी पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में चुने गए आम आदमी पार्टी (आप) के पांच विधायकों में से एक थे। इस चुनाव में 182 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 156 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया था। यह पहली बार था, जब ‘आप’ ने गुजरात विधानसभा चुनाव में कोई सीट हासिल की थी।

Exit mobile version