Site icon hindi.revoi.in

GST संग्रह में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी, सितम्बर में 1.73 लाख करोड़ रुपये रही वसूली

Social Share

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। वस्तु एवं सेवा कर (GST) का सितम्बर माह में संग्रह पिछले महीने के मुकाबले घटकर 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त में यह आंकड़ा 1.74 लाख करोड़ रुपये था।

फिलहाल सितम्बर में सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि रही। सितम्बर, 2023 में यह आंकड़ा 1.62 लाख करोड़ रुपये था। यह लगातार दूसरा महीना है, जब कलेक्शन में सिंगल डिजिट में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वैसे यह बढ़ोतरी 39 महीनों में सबसे कम है। जून में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 7.7 प्रतिशत रहा था।

पहली छमाही में 10.72 लाख करोड़ रुपये का संग्रह

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह देखने को मिला था जो कि सर्वकालिक उच्चतम है। हालांकि, इसके बाद से कलेक्शन में गिरावट ही देखने को मिली है। मई, 2024 में 1.73 लाख करोड़ रुपये, जून में 1.6 लाख करोड़ रुपये, जुलाई 2024 में 1.82 लाख करोड़ रुपये, अगस्त में 1.74 लाख करोड़ रुपये कलेक्शन रहा था। मौजूदा वित्त वर्ष के पहली छमाही में कुल जीएसटी कलेक्शन 10.72 लाख करोड़ रुपये रहा है।

जीएसटी कलेक्शन डेटा के मुताबिक सितम्बर माह में कुल CGST कलेक्शन 31,422 करोड़ रुपये, SGST कलेक्शन 39,283 करोड़ रुपये, IGST कलेक्शन 46,087 करोड़ रुपये और सेस से 11,059 करोड़ रुपये मिले हैं। यानी ग्रॉस डोमेस्टिक रेवेन्यू 1,27,850 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वर्ष समान अवधि में 1,20,686 करोड़ रुपये रहा था। ग्रॉस इंपोर्ट रेवेन्यू 45,390 करोड़ रुपये रहा है। संग्रह के उलट सितम्बर महीने में कुल 20,458 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया।

Exit mobile version