नई दिल्ली, 1 मार्च। भारतीय अर्थव्यवस्था ने वर्ष की चौथी और अंतिम तिमाही में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और फरवरी में वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह 9.1 प्रतिशत बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को जारी किए गए जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।
लगातार 12वें महीने जीएसटी संग्रह 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा
यह लगातार 12वां माह है, जब जीएसटी संग्रह 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। फरवरी का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 9.1 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, जनवरी के 1.96 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन से यह कम है। रिफंड को एडजस्ट करने के बाद फरवरी में नेट जीएसटी कलेक्शन 8.1 फीसदी ज्यादा रहा।
फरवरी का कलेक्शन सिर्फ 28 दिनों का
हालांकि फरवरी में जीएसटी संग्रह का यह डेटा सिर्फ 28 दिनों का है (यह माह 28 दिनों का ही था)। जीएसटी कलेक्शन में अच्छी वृद्धि से आर्थिक गतिविधियां बढ़ने का संकेत मिलता है। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इकोनॉमी की ग्रोथ (GDP Growth) अच्छी रही है। सरकार ने 28 फरवरी को तीसरी तिमाही के जीडीपी के डेटा जारी किए। इसके मुताबिक, दिसम्बर तिमाही में इकोनॉमी की ग्रोथ 6.2 फीसदी रही। यह दूसरी तिमाही की 5.6 फीसदी ग्रोथ से ज्यादा है।
केंद्रीय जीएसटी संग्रह 35,204 करोड़
सरकार की ओर से जारी जीएसटी संग्रह के आंकड़ों के अनुसार फरवरी में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 35,204 करोड़ रुपये रहा जबकि राज्यों का जीएसटी संग्रह 43,704 करोड़ रुपये रहा। इंटिग्रेटेड जीएसटी 90,870 करोड़ रुपये रहा। कंपनसेशन सेस 13,868 करोड़ रुपये रहा। फरवरी में जीएसटी का कुल रिफंड 20,889 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 17.3 फीसदी ज्यादा है।

