Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप 2022 : 32 प्रतिभागी टीमों के ग्रुप घोषित, दो पूर्व चैंपियन स्पेन और जर्मनी एक ही ग्रुप में

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

दोहा (कतर), 2 अप्रैल। दो पूर्व चैंपियन जर्मनी और स्पेन इस वर्ष नवंबर में एशियाई खाड़ी देश कतर में प्रस्तावित फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप चरण में एक-दूसरे का सामना करेंगे। शुक्रवार की रात यहां एक भव्य समारोह में फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए ड्रॉ की घोषणा की गई।

चार बार के पूर्व चैंपियन जर्मनी और वर्ष 2010 के विजेता स्पेन को जापान के साथ ग्रुप ई में रखा गया है। इस ग्रुप की चौथी टीम कोस्टारिका या न्यूजीलैंड में कोई एक होगी। दरअसल, ड्रॉ के दौरान जर्मनी को पॉट टू में रखा गया था, जिस कारण वह शुरुआती चरण के मुकाबलों में टॉप सीड टीमों के सामने पड़ने से बच गया। उसे 2018 फीफा विश्व कप रूस में ग्रुप चरण से ही बाहर होना पड़ा था।

कटु राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) और ईरान को इंग्लैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है जबकि 20 वर्षों से अपने छठे खिताब की तलाश में भटक रहे ब्राजील को ग्रुप जी में सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमरून के साथ जगह दी गई है।

सेनेगल और नीदरलैंड्स के बीच होगा उद्घाटन मैच

हालिया वर्षों की परंपरा से हटकर मेजबान कतर 21 नवंबर को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में शामिल नहीं होगा। यह सम्मान सेनेगल और नीदरलैंड्स को मिलेगा, जो स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे खेलेंगे। कतर उसी शाम इक्वेडोर से मैच खेलेगा।

मौजूदा चैंपियन फ्रांस ग्रुप डी में चिर प्रतिद्वंद्वियों – डेनमार्क और ट्यूनीशिया से भिड़ेगा, जो एक अंतरमहाद्वीपीय प्ले-ऑफ के विजेताओं द्वारा पूरा किया जाएगा। इनमें ऑस्ट्रेलिया, पेरू या संयुक्त अरब अमीरात में से कोई एक होगा।

दो बार के पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना को मेक्सिको, पोलैंड और सऊदी अरब के साथ ग्रुप सी में रखा गया है जबकि ग्रुप एफ में बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया को साथ रखा गया है। इसी क्रम में पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, और वर्ष 2002 में जापान के साथ विश्व कप की संयुक्त मेजबानी कर चुके दक्षिण कोरिया को ग्रुप एच में रखा गया है।

21 नवंबर से शुरू होगा फुटबाली महाकुंभ, 18 दिसंबर को फाइनल

32 टीमों का वैश्विक आयोजन 21 नवंबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल 18 दिसंबर को होगा। अब तक कुल 29 टीमों ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है, शेष तीन की पुष्टि जून में की जाएगी।

टीमों की ग्रुपिंग्स इस प्रकार है –

Exit mobile version