Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में लाल चौक पर खरीदारी कर रहे लोगों पर ग्रेनेड से हमला, 12 नागरिक घायल

Social Share

श्रीनगर, 3 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद  आंतकी हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस क्रम में रविवार को श्रीनगर का लाल चौक निशाने पर था, जहां कड़ी सुरक्षा वाले टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के नजदीक ‘रविवार बाजार’ में खरीदारी कर रहे लोगों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में 12 नागरिक घायल हो गए।

लाल चौक श्रीनगर का काफी लाल चौक वाला इलाका काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुट गई है कि यह किस तरह का ब्लास्ट था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने कहा कि यह एक मिस्टीरियस ब्लास्ट था।

गौरतलब है कि शनिवार को ही श्रीनगर खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर किया गया था और उसके एक दिन बाद यह हमला हुआ। धमाके से इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

हमले में घायल लोगों को आनन-फानन श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में भर्ती कराया गया। एसएमएचएस की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तस्नीम शौकत की ओर से बताया गया, ‘घायलों में आठ पुरुष और एक महिला हैं। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।’ हमले के बाद जांच के लिए कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है जबकि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने हमले को लेकर जताई चिंता

इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लाल चौक पर ग्रेनेड फेंके जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि श्रीनगर के ‘रविवार बाजार’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।

Exit mobile version