मुल्तान, 30 अगस्त। मेजबान पाकिस्तान ने बुधवार को यहां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और कप्तान बाबर आजम (151 रन, 131 गेंद, चार छक्के, 14 चौके) व इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109 रन, 71 गेंद, चार छक्के, 11 चौके) के जबर्दस्त शतकीय प्रहारों की मदद से उद्घाटन मैच में नेपाल को 238 रनों से शिकस्त दे दी।
Pakistan register a massive victory to start off their Asia Cup campaign 💪#PAKvNEP | 📝: https://t.co/1gff7IhTyI pic.twitter.com/Q5RMdNchlB
— ICC (@ICC) August 30, 2023
बाबर व इफ्तिखार के बीच रिकॉर्ड 214 रनों की साझेदारी
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दिवा-रात्रि मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने बाबर आजम और इफ्तिखार के बीच पांचवें विकेट पर हुई रिकॉर्ड 214 रनों की साझेदारी से छह विकेट पर 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में शादाब खान (4-27) व उनके साथी गेंदबाजों के तीखे तेवर के सामने नेपाली टीम 23.4 ओवरों में 104 रनों पर बिखर गई।
Babar Azam made the second-highest score in Asia Cup history on Wednesday 👏#PAKvNEP pic.twitter.com/OQ6VoFoVfd
— ICC (@ICC) August 30, 2023
वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान और नेपाल की पहली मुलाकात
हालांकि देखा जाए तो विश्व रैंकिंग में नंबर एक पोजीशन पर काबिज पाकिस्तान और नौसिखिया नेपाल के बीच यह पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था, उस लिहाज से परिणाम कहीं से अप्रत्याशित नहीं कहा जा सकता। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया। साथ ही नेपाली क्षेत्ररक्षकों ने खराब प्रदर्शन कर विपक्षी बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया। बाद में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को दबोच कर रख दिया। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी (28 रन), आरिफ शेख (26 रन) और गुलशन झा (13) ही दहाई में पहुंच सके।।
वैसे पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसके दोनों ओपनर – फखर जमां (14) व इमाम उल हक (5) सातवें ओवर में 25 रनों के भीतर लौट गए थे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बाबर आजम ने पहले मो. रिजवान (44 रन, 50 गेंद, छह चौके) के साथ 86 रनों की साझेदारी की। फिर 124 पर आगा सलमान (5) के रूप में चौथा विकेट गिरने के बाद बाबर व इफ्तिखार के बीच पाचवें विकेट पर पाकिस्तान की सबसे बड़ी भागीदारी आ गई।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच गुरुवार को गत चैम्पियन श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पल्लेकल (श्रीलंका) में खेला जाएगा। उसी मैदान पर दो सितम्बर को रिकार्ड सात बार के विजेता भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।