Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-17 : चैम्पियन CSK की श्रेष्ठ शुरुआत, उद्घाटन मैच में RCB को 6 विकेट से शिकस्त दी

Social Share

चेन्नई, 22 मार्च। मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)    ने शुक्रवार से प्रारंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण में श्रेष्ठ शुरुआत की और उद्घाटन मैच में नए नाम व लोगो के साथ उतरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आठ गेंदों के रहते छह विकेट की शिकस्त दे दी।

स्कोर कार्ड

चेपक स्थित घरेलू मैदान यानी एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में धुरंधर महेंद्र सिंह धोनी की जगह नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में पहली बार उतरे सीएसके के खिलाफ आरसीबी ने छह विकेट पर 173 रन बनाए थे। जवाब में पांच बार के चैम्पियनों ने 18.4 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

रचिन रवींद्र बने सीएसके के सर्वोच्च स्कोरर

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ओपनर रचिन रवींद्र ने सर्वाधिक 37 रनों (15 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) रनों की पारी खेली। उन्होंने सलामी जोड़ीदार ऋतुराज (15 रन, तीन चौके) संग 38 रन जोड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे (27 रन, 19 गेंद, दो छक्के) के साथ 33 रन जोड़कर स्कोर 71 तक पहुंचाया। सीएसके ने छह ओवरों के पॉवरप्ले में एक विकेट गंवाकर 62 रन बनाए थे

शिवम दुबे व जडेजा के बीच 66 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी

मध्यक्रम में डेरिल मिचेल (22 रन, 18 गेंद, दो छक्के) ने उपयोगी पारी खेली। फिलहाल शिवम दुबे (नाबाद 34 रन, 28 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व हरफनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 25 रन, 17 गेंद,एक छक्का) ने 37 गेंदों पर अटूट 66 रनों की साझेदारी से सीएसके की जीत पर अंतिम मुहर लगाई। आरसीबी के लिए कैमरन ग्रीन ने 27 रन देकर दो विकेट लिए।

मुस्तफिजुर ने आरसीबी की रन गति पर लगाया अंकुश

इसके पूर्व आरसीबी की पारी में वामहस्त तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर (4-29) ने बेहतरीन अंशदान किया। यह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मुस्तफिजुर ही थे, जिन्होंने न सिर्फ कप्तान फाफ डुप्लेसी (35 रन, 23 गेंद, आठ चौके) व विराट कोहली (21 रन, 20 गेंद, एक छक्का) के बीच पहले विकेट के लिए 27 गेंदों पर आई 41 रनों की भागीदारी तोड़ी वरन पांचवें ओवर में तीन गेंदों के भीतर डुप्लेसी और रजद पाटीदार (0) को लौटाकर मेहमानों को दबाव में ला दिया। अगले ओवर में दीपक चाहर के सामने ग्लेन मैक्सवेल भी खाता नहीं खोल सके और विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे।

विराट कोहली टी 20 में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

इसमें कोई शक नहीं कि विराट अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान टी20 में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए। लेकिन मुस्तफिजुर ने पारी के 12वें ओवर में भी आरसीबी को दोहरा आघात पहुंचाया और दो गेंदों के भीतर विराट व कैमरन ग्रीन (18 रन) को निबटा दिया (5-78)।

अनुज व दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए 95 रनों की साझेदारी की

हालांकि टीम के सर्वोच्च स्कोरर विकेट कीपर बल्लेबाज अनुज रावत (48 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) और दिनेश कार्तिक (38 रन, 26 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने मामला संभाला और तेज हाथ दिखाते हुए 50 गेंदों पर 95 रनों की साझेदारी से दल को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया। लेकिन आरसीबी के गेंदबाज इस स्कोर की रक्षा नहीं कर सके।

पहला डबल हेडर आज

इस बीच शनिवार को लीग का पहला डबल हेडर देखने को मिलेगा। लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अपराह्न 3.30 बजे से मेजबान पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होगी जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला होगा।

Exit mobile version