Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया की शानदार वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्यकुमार और तिलक की विस्फोटक भागीदारी

Social Share

जॉर्जटाउन (गयाना), 8 अगस्त। टी20 सीरीज गंवाने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव (83 रन, 44 गेंद, चार छक्के, 10 चौके) व तिलक वर्मा (49 रन, 37 गेंद, एक छक्का, चार चौके) का सहारा मिला और वह मंगलवार को यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में 13 गेंदों के शेष रहते वेस्टइंडीज को सात विकेट की आसान शिकस्त देकर शानदार वापसी करने में सफल हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज ने ओपनर ब्रैंडन किंग (42 रन, 42 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व कप्तान रोवमन पावेल (नाबाद 40 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 17.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर 164 रन बनाकर मेजबानों की लीड 2-1 कर ली। अब में अमेरिका के फ्लोरिडा में 12 व 13 अगस्त को खेले जाने वाले अंतिम दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम टेस्ट व एक दिनी के बाद टी20 सीरीज भी अपने नाम करने की कोशिश करेगी।

सूर्या और तिलक ने 51 गेंदों पर ठोक दिए 87 रन

हालांकि भारत की जवाबी काररवाई अच्छी नहीं रही और अंतरराष्ट्रीय टी20 करिअर शुरू करने उतरे यशस्वी जायसवाल (1) जहां ओबेद मैकॉय की चौथी गेंद पर लौट गए वहीं उनके साथी ओपनर शुभमन गिल (6) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके। लेकिन इसके बाद सूर्या और तिलक ने न सिर्फ खूंटा गाड़ा बल्कि सिर्फ 51 गेंदों पर 87 रन ठोकते हुए दल को जीत की राह पकड़ा दी।

पंड्या ने तिलक संग मिलकर टीम को दिलाई मंजिल

सिर्फ 23 गेंदों पर 14वां पचासा जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या हालांकि टीम की जीत को अंतिम स्पर्श देने तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्हें शतक से 17 रन पहले अल्जारी जोसेफ (2-25) ने 14वें ओवर में 121 के योग पर अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने तिलक के साथ 31 गेंदों पर अटूट 43 रन जोड़कर दल को मंजिल तक पहुंचाया। हार्दिक ने पावेल की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा और तिलक लगातार दूसरा पचासा जड़ने से एक रन दूर रह गए।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व कैरेबियाई पारी की शुरुआत अच्छी रही, जब ब्रैंडन किंग व काइल मेयर्स (25 रन, 20 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 46 गेंदों पर 55 रनों की भागीदारी कर दी। इसके बाद निकोलस पूरन (20 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ मिलकर किंग दल को रफ्तार देने में लगे थे, तभी वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव (3-28) ने 15वें ओवर में इन दोनों को चलता कर दिया (4-106)। हालांकि पावेल ने कमान संभाली और साथी बल्लेबाजों का सहारा पाकर अंतिम 31 गेंदों पर 53 रन जोड़ते हुए दल को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया। फिलहाल अंत में यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ।

Exit mobile version