Site icon hindi.revoi.in

वायु प्रदूषण : दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप स्टेज-4 लागू, सीएक्यूएम ने घर से काम करने की दी सलाह

Social Share

नई दिल्ली, 5 नवम्बर। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से लगातार बिगड़ते हालात के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप स्टेज-4 रविवार से लागू हो गया है। यह इसलिए भी लागू किया गया कि दिन प्रतिदिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में चला गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो दिल्ली का एक्यूआई 454 पर पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण और एक्यूआई के खराब श्रेणी में जाता देख ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान उप-समिति की आज बैठक हुई।

8 सूत्रीय कार्य योजना तत्काल प्रभाव से प्रभावी

वहीं, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार ग्रैप के चरण-4 के तहत आठ सूत्रीय कार्य योजना रविवार से पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी।

Exit mobile version