बेंगलुरु, 12 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। उन्होंने मांड्या में एक रोड शो किया। इसके बाद पीएम बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह एक्सप्रेसवे 118 किलोमीटर लंबा है, जिसे लगभग 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है।
लोगों ने की फूलों की बरसात
पीएम मोदी ने जैसे ही मांड्या में रोड शो शुरू किया, लोगों ने उनका स्वागत फूल बरसाकर किया। पीएम को देखते ही सभी तरफ से लोग फूल बरसाने लगे, जिससे उनकी गाड़ी फूलों से भरी दिखी। इस बीच मोदी ने भी लोगों पर फूल वापस बरसाए।
बेंगलुरु और मैसूर के बीच का सफर 75 मिनट में
एक्सप्रेसवे के बनने से बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा का समय लगभग 3 घंटे से घटकर 75 मिनट हो जाएगा। इस परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन का बनाया गया है। यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।
इससे पहले नितिन गडकरी ने ट्विटर पर इस कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेसवे के निर्माण में NH-275 का एक हिस्सा, चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास भी शामिल है।
Today, the Bengaluru-Mysuru Access-Controlled highway will be inaugurated by PM Shri @narendramodi Ji, with the aim of boosting tourism, generating jobs, and supporting regional economic growth.#Bengaluru_Mysuru_Highway #PragatiKaHighway #GatiShakti #BuildingTheNation pic.twitter.com/ZZgL4B1OOo
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 12, 2023
एक अलग ट्वीट में गडकरी ने कहा कि इस कनेक्टिविटी परियोजना से क्षेत्र में पर्यटन क्षमता बढ़ेगी। मंत्री ने ट्वीट किया, “इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार करना है, जिससे उनकी पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिले।”