Site icon Revoi.in

पीएम मोदी का अयोध्या में भव्य स्वागत, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले किया रोड शो

Social Share

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर। नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने आज अयोध्या पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दोनों डिप्टी सीएम – ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम गणमान्य जनों ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी हवाई अड्डे से सीधे रोड शो के लिए निकल गए। उन्होंने 15 किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान पूरी नगरी राम के रंग में रंगी नजर आई। शहर की सड़कों फूलों से सजाया गया है। कई जगहों पर पीएम के स्वागत वाले पोस्टर लगाए गए हैं। लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर डटे रहे।

15,700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम के चार घंटे तक अयोध्या में रहने की उम्मीद है। इस दौरान वह 15,700 करोड़ रुपये की 46 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

इसके पूर्व पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारी सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और भगवान राम की नगरी अयोध्या की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में मैं नवनिर्मित हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा। इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी सौभाग्य मुझे मिलेगा, जिससे अयोध्या और यूपी समेत देश के कई क्षेत्रों में मेरे परिवार के सदस्यों का जीवन आसान हो जाएगा।’

1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया हवाई अड्डा

अयोध्या हवाई अड्डे को अब महर्षि वाल्मीकी अंतरराष्ट्रीय  हवाई अड्डा अयोध्या धाम कहा जाएगा। इसको 1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल का क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर है। इस एयरपोर्ट पर सालना करीब 10 लाख यात्रियों का आवागमन होगा। हवाई अड्डे पर रामायण और भगवान राम के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाने वाला कलरफुल चित्रण देखने को मिलेगा।

एयरलाइंस उन हजारों लोगों की सेवा के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए सेवाएं देगी, जो राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या आ सकते हैं। छह जनवरी से एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का 240 करोड़ की लागत से पुनर्विकास

वहीं अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को 240 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है। यह एक तीन मंजिला सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग है, जहां पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का बाहरी हिस्से में पारंपरिक झलक है, इसमें डिजाइन के कई पहलू भगवान राम के जीवन के साथ-साथ राम मंदिर से भी प्रेरित हैं। स्टेशन के ऊपर एक संरचना है, जिसका डिज़ाइन शाही ‘मुकुट’ जैसा है, जबकि इसके ठीक नीचे एक दीवार पर एक धनुष को चित्रित किया गया है। यह अयोध्या के साथ भगवान राम के जुड़ाव को दिखाता है।

छह वंदे भारत और दो नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे

पीएम मोदी आज छह वंदे भारत और दो नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। अमृत ​​भारत ट्रेनें, सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेनों की एक नई कैटेगरी है। इसमें ‘पुश-पुल’ तकनीक की सुविधा है। यह अपनी स्पीड के साथ यात्रियों को पूरा आराम देगी। इन ट्रेनों में बेहतर सीटें, ज्यादा जगह वाले सामान रैक, एलईडी लाइटें, सीसीटीवी कैमरे और एक सार्वजनिक सूचना प्रणाली सहित बेहतर सुविधाएं भी हैं।

अयोध्या को आज जिन विकास कार्यों की सौगात मिलेगी, उनमें 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं, जो कि अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए हैं। पीएम मोदी शहर में चार चौड़ी और सुंदरीकृत सड़कों का उद्घाटन करेंगे। वहीं परियोजनाओं में एक मेडिकल कॉलेज, अयोध्या बाईपास, एक सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट और पांच पार्किंग और वाणिज्यिक सुविधाएं भी शामिल हैं।