Site icon hindi.revoi.in

पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने छुए पैर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गिनी, 21 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशीय यात्रा के दूसरे चरण में जापान के बाद रविवार की शाम (स्थानीय समयानुसार) पापुआ न्यू गिनी पहुंच गए। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगा लिया।

पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन और क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की समेत दुनियाभर के कई नेताओं के साथ मुलाकात भी की। पीएम मोदी यात्रा के तीसरे व अंतिम चरण में सोमवारको पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

YouTube video player

 

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को पापुआ न्‍यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्‍स मारापे के साथ संयुक्‍त रूप से तीसरे हिन्‍द-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम (एफआईपीआईसी) की बैठक की मेजबानी करेंगे। एफआईपीआईसी की शुरूआत पीएम मोदी की नवम्‍बर, 2014 में फिजी की यात्रा के दौरान हुई थी। इसमें भारत सहित 14 प्रशांत द्वीपीय देश शामिल हैं। इन देशों में फिजी, पापुआ न्‍यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरीबाती, समोआ, वानुवातु, नियु, फेडरेटेड स्‍टेट ऑफ माइक्रोनेशिया, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आईलैंड्स, कुक आईलैंड्स, पलायू, नायुरू और सोलोमन आईलैंड शामिल हैं।

किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पापुआ न्‍यू गिनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी पापुआ न्‍यू गिनी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बैठकों में हिस्‍सा लेंगे। इसमें प्रधानमंत्री जेम्‍स मारापे के साथ गर्वनर जनरल बॉब डोडाय शामिल होंगे।

Exit mobile version