Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का UAE पहुंचने पर भव्य स्वागत, राष्ट्रपति अल नाहयान ने प्रोटोकॉल तोड़ की अगवानी

Social Share

अबू धाबी, 13 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाड़ी देशों की यात्रा के बीच मंगलवार की दोपहर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे। इस दौरान अबू धाबी में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रोटोकाल तोड़ खुद पीएम मोदी की अगवानी की और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया।

पीएम मोदी ने इस अवसर को दोनों देशों के संबंधों में एक अद्भुत क्षण बताया। उन्होंने अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर के निर्माण के लिए यूएई के राष्ट्रपति को धन्यवाद भी दिया। पीएम मोदी बुधवार को स्वामीनारायण संप्रदाय के बीएपीएस हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री ने यूएई से खास रिश्ता जोड़ा

प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मुलाकात के दौरान कहा, ‘जब भी मैं यहां आपसे मिलने आता हूं, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं। हम पिछले सात महीनों में 5 बार मिले हैं। यह बहुत दुर्लभ है और हमारे करीबी रिश्ते को दर्शाता है। यहां बीएपीएस (बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) मंदिर का निर्माण आपके सहयोग के बिना संभव नहीं होता…।’

पीएम मोदी ने यह भी कहा – ‘मेरा निमंत्रण स्वीकार करने और वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए मेरे गृह राज्य गुजरात आने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। आपने इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और दुनिया में इसकी प्रतिष्ठा बढ़ी है।’

इस दौरान भारत और यूएई ने पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया। भारत की ओर से एमओयू भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने सौंपा।

इसके पहले अबू धाबी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं अबू धाबी हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए समय निकालने के लिए अपने भाई महामहिम मोहम्मद बिन जायद का बहुत आभारी हूं। मैं एक सार्थक यात्रा की आशा करता हूं जो भारत और यूएई के बीच दोस्ती को मजबूत करेगी।’

 

Exit mobile version