मुंबई, 5 मार्च। नाजुक वक्त पर ऑस्ट्रेलियाई ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी (नाबाद 59 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) निर्णायक बनी और यूपी वारियर्स ने टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में अपने अभियान का शानदार श्रीगणेश करते हुए रविवार को रात यहां गुजरात जाएंट्स के खिलाफ एक गेंद के रहते तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर ली।
हैरिस-एक्लेस्टोन के बीच अटूट 70 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी
बेथ मूनी की अगुआई में उतरे गुजरात जाएंट्स ने डॉ. डीवाई स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में छह विकेट पर 169 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। लेकिन हैरिस व सोफी एक्लेस्टोन (नाबाद 22 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के बीच आठवें विकेट के लिए सिर्फ 25 गेंदों पर 70 रनों की अटूट साझेदारी से यूपी वारियर्स ने सात विकेट पर 175 रन बनाकर जीत हासिल की।
Grace Harris scored a match-winning 59*(26) for @UPWarriorz when the going got tough and bagged the Player of the Match award 👏👏#UPW registered a 3-wicket victory over #GG
Scorecard ▶️ https://t.co/vc6i9xFK3L#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/5etguchnw3
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
गुजरात जाएंट्स की लगातार दूसरी पराजय
यूपी वारियर्स को अंतिम ओवर में 19 रनों की दरकार थी। लेकिन एनाबेल सदरलैंड की पांच गेंदों पर दो छक्कों व दो चौकों सहित 22 रन ठोकते हुए हैरिस ने विजयी छक्के के सहारे गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली। सदरलैंड ने इस ओवर में दो वाइड सहित कुल 24 रन लुटा दिए। पांच टीमों की लीग में गुजरात जाएंट्स की यह लगातार दूसरी हार है। पहले दिन उसे मुंबई इंडियंस के हाथों 134 रनों की बड़ी पराजय झेलनी पड़ी थी।
हालांकि यूपी वारियर्स की शुरुआत ठीक नहीं रही थी और किम गार्थ (5-36) के सामने 20 रनों पर तीन बल्लेबाज लौट चुकी थीं। लेकिन किरण नवगिरे (53 रन, 43 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व दीप्ति शर्मा (11) ने 66 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाली। बाद में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हैरिस व अक्लेस्टोन ने गार्थ के प्रयासों पर पानी फेर दिया। इसके पूर्व गुजरात जाएंट्स की पारी में हरलीन देओल (46 रन, 32 गेंद, सात चौके), एस. मेघना (24 रन, 15 गेंद, पांच चौके), एश्ली गार्डनर (25 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व दयालन हेमलता (नाबाद 21 रन, 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने टीम को 170 के करीब पहुंचाया था।
आरसीबी पर दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत में शेफाली-लैनिंग की शतकीय भागीदारी
इसके पूर्व ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 60 रनों से हराकर अपने अभियान की श्रेष्ठ शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट पर ही 223 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद अमेरिका की मध्यम गति की गेंदबाज तारा नौरिस (5-29) के आरसीबी की टीम आठ विकेट पर 163 रनों तक पहुंच सकी।
The @DelhiCapitals complete a 60-run victory over #RCB and are off the mark in the #TATAWPL 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/AUd4no3tA3
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा (84 रन, 45 गेंद, चार छक्के, 10 चौके) और कप्तान मेग लैनिंग (72 रन, 43 गेंद, 14 चौके) के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई। नतीजा यह हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स महिलाओं के टी20 फ्रेंइचाजी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर ले गया।
आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना (35 रन, 23 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), आल राउंडर हीथर नाइट (34 रन, 21 गेंद, दो छक्के, दो चौके), एलिस पैरी (31 रन, 19 गेंद, पांच चौके) और मेगान शट (नाबाद 30 रन, 19 गेंद, पांच चौके) की कोशिशें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तारा नौरिस के सामने नाकाम रहीं।
आज का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ब्रेबोर्न स्टेडियम, शाम 7.30 बजे से)।