Site icon hindi.revoi.in

बिहार : पटना हवाईअड्डे पर युवती की सैंडिल में जीपीएस और सिम कार्ड मिला, आतंकियों से संबंध होने का आशंका

Social Share

पटना, 29 जनवरी। पटना हवाईअड्डे पर शुक्रवार को विमान पकड़ने आई एक युवती की सैंडिल में बैटरी युक्त जीपीएस और सिम कार्ड मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आतंकी निरोधक दस्ता (एटीएस), स्पेशल ब्रांच, आईबी समेत राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कई एजेंसियों के अधिकारी उक्त युवती से पूछताछ करने हवाई अड्डा थाना पहुंच गए। पुलिस को आशंका है कि युवती के संबंध आतंकियों से हो सकते हैं। युवती को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती के मोबाइल से मिले नंबरों की लोकेशन लेकर सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ करने के लिए कई एजेंसियों के अधिकारी आए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

सुल्तानगंज में मां के साथ रहती है सनौव्वर खान

युवती ने अपना नाम सनौव्वर खान बताया है। उसकी उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अविवाहित है और पटना के सुल्तानगंज इलाके में मां के साथ रहती है। पुलिस की एक टीम ने उसके घर की भी तलाशी ली। युवती का कहना है कि यहां वह किराए पर रहती है।

सौतेले पिता से मिलने बेंगलुरु जा रही थी

सनौव्वर ने बताया कि उसके सौतेले पिता बेंगलुरु में रहकर व्यापार करते हैं। हालांकि, वह किस तरह का कारोबार करते हैं, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। वह उन्हीं से मिलने वहां जा रही थी। उसने इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु के लिए टिकट बुक कराया था।

सीआईएसएफ के जवानों ने सिक्योरिटी होल्ड एरिया में पकड़ा

हवाई अड्डा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे युवती लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बेंगलुरु की फ्लाइट लेने आई थी। चेक-इन के बाद वह सिक्योरिटी होल्ड एरिया में गई। वहां सीआईएसएफ के जवानों ने सुरक्षा जांच के दौरान उसके हैंड बैग को स्कैन किया।

सैंडिल के सोल में जीपीएस युक्त डिवाइस में लगा था सिम

स्कैनिंग में उसके बैग में संदिग्ध सामान होने की जानकारी मिली। बैग को खुलवा कर देखा गया तो उसमें एक जोड़ी सैंडिल थी। सैंडिल के सोल में जीपीएस युक्त डिवाइस में सिम लगा था। जहां मशीन लगी थी, उसे सिलकर छिपा दिया गया था। इसके बारे में पूछताछ में उसने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया। सीआईएसएफ ने घटना की सूचना वरीय अधिकारी को देने के साथ छानबीन के लिए युवती को पुलिस के हवाले कर दिया।

Exit mobile version