मुंबई, 1 अक्टूबर। खुद की लाइसेंसी रिवॉल्वर से मंगलवार सुबह गलती से चल गई गोली से घायल हुए प्रख्यात फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं। फिलहाल पुलिस ने उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर सीज कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पैर में गोली लगने के बाद गोविंद को जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घंटेभर तक चली सर्जरी के बाद गोली बाहर निकाल ली गई थी। गोविंदा की हालत खतरे से बाहर है। लेकिन उन्हें अभी कुछ दिनों तक अस्पताल में रहना होगा।
अगले तीन से चार दिनों में गोविंदा को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा की शोभा बढ़ा चुके गोविंदा की सर्जरी करने वाले डॉक्टर रमेश अग्रवाल ने बताया कि गोली को निकाल दिया गया है और एक्टर की हालत ठीक है। अगले तीन से चार दिनों में गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हालांकि, उन्हें महीनेभर तक आराम करना पड़ेगा।
एक्टर ने अस्पताल से ही जारी किया ऑडियो मैसेज
इस बीच एक्टर ने अस्पताल से ही अपने फैंस के लिए ऑडियो मैसेज भी जारी किया, जिसमें उन्होंने पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे गोली लग गई, लेकिन उसे निकाल लिया गया है। मैं डॉक्टर्स का और आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद करता हूं।’
कोलकाता के लिए सुबह पकड़नी थी फ्लाइट, घर में हुआ हादसा
गोविंदा की मैनेजर शशि सिन्हा के अनुसार, एक्टर के साथ घटना मंगलवार सुबह तब घटी, जब वह कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे। मैनेजर ने कहा, ‘कोलकाता में एक शो था, जिसके लिए सुबह छह बजे फ्लाइट पकड़नी थी। गोविंदा एयरपोर्ट के लिए निकलने ही वाले थे, लेकिन तभी यह घटना हो गई। यह भगवान की कृपा रही कि गोविंदा को पैर में ही चोट लगी और कुछ भी गंभीर हालात नहीं हुए। एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा भी कोलकाता में ही थीं और एक्टर अपने घर पर अकेले थे। गोली लगने की जानकारी मिलते ही सुनीता भी मुंबई के लिए रवाना हो गईं।
TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुंचे
मैनेजर के अनुसार, गोविंदा अपनी रिवॉल्वर को अलमारी में रख रहे थे, तभी वह गिर गई और गोली चल गई। एक्टर ने अपनी पत्नी और मैनेजर को तुरंत इस बारे में बताया। मैनेजर फिर घर पहुंचे और एक्टर को अस्पताल में भर्ती करया गया। इस दौरान पुलिस को भी जानकारी दी गई और वह भी पहुंच गई। बाद में गोविंदा की बेटी टीना आहूजा भी अस्पताल पहुंचीं। दिग्गज अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अस्पताल पहुंचकर गोविंदा का कुशलक्षेम पूछा।