Site icon hindi.revoi.in

बजट सत्र : यूपी विधानसभा में ‘राज्‍यपाल गो बैक’ के लगे नारे, बेल में उतरे सपा-रालोद के सदस्‍य

Social Share

लखनऊ, 20 फरवरी। यूपी विधानमंडल बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत रही। विपक्ष के जबर्दस्त हंगामे, नारेबाजी और शोर शराबे के बीच राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। हाथ में काली तख्तियां लिए समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के सदस्यों ने बेल में जाकर हंगामा किया और अभिभाषण के दौरान ‘राज्‍यपाल गो बैक’ के नारे भी लगाए।

राज्यपाल आनंदीबेन ने अभिभाषण के दौरान गिनाईं यूपी सरकार की उपलब्धियां

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शोर शराबे के बीच अपना अभिभाषण जारी रखा। उन्‍होंने यूपी की उपलब्‍ध‍ियां गिनते हुए कहा कि आज यह भारत के विकास का इंजन बन गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था में जबरदस्‍त सुधार हुआ है। यहां जनधन के सबसे अधिक खाते खुले हैं। गरीबों को फ्री राशन दिया जारहा है। सरकार ने सौर उर्जा को बढ़ावा दिया है। कई एक्‍सप्रेस वे बनवाए हैं। इन्‍वेस्‍टर्स समिट का भव्‍य आयोजन कर बड़ा निवेश हासिल किया गया। गांवों को जिला मुख्‍यालय से जोड़ा गया। बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

उधर, राज्‍यपाल के अभिभाषण से पहले विधानमंडल के गेट पर सपा विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया। उनके साथ पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रहे। मीडिया से बातचीत में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगा दिया। उन्‍होंने कहा – ‘ये सरकार वो झूठी सरकार है, जिसने कहा कि एक लाख करोड़ रुपए मंडी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए देंगे, आप बताइए उत्तर प्रदेश में इन्होंने एक भी मंडी बनाई? दोनों सरकारों ने मिलकर हमारे गांव, गरीबों को लूटा है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है।’

सीएम योगी बोले – सरकार हर मु्द्दे पर चर्चा और सभी सवालों का जवाब देने को तैयार

वहीं विधानभवन पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सदन में आने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार हर मु्द्दे पर चर्चा और सभी सवालों का जवाब देने को तैयार है। उन्‍होंने कहा, ‘अभी सत्र की कार्यवाही 20 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक निर्धारित की गई है। अगर कोई तीथि महत्वपूर्ण लगती है तो हम शनिवार को भी चर्चा करने के बारे में सोचेंगे। हम इसे एक अच्छी बहस का मंच बनाएं।’ सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा। बजट पर दोनों सदनों में चर्चा होने के बाद इसे पारित किया जाएगा।

Exit mobile version