Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव, रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती

Social Share

मुंबई, 22 जून। महाराष्ट्र की राजनीति में तख्तापलट की लगातार बढ़ रही आशंकाओं के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। 80 वर्षीय कोश्यारी को इलाज के लिए बुधवार तड़के मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि मुंबई सहित पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है और देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 81 हजार के पार जा पहुंची है। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार गाइडलाइन जारी कर सबको सचेत कर रहा है।

दिलचस्प यह है कि महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे के बागी होने के चलते उद्धव सरकार का तख्ता पलट तय माना जा रहा है। ऐसे में नई सरकार के गठन में राज्यपाल की काफी बड़ी भूमिका रहेगी।

फिलहाल राज्यपाल कोश्यारी के कोरोना संक्रमित होने के चलते यदि महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने का प्रस्ताव किसी भी पार्टी के तरफ से आता है तो उसे इंतजार करना पड़ सकता है। माना यह भी जा रहा है कि भगत सिंह कोश्यारी के कोरोना ग्रसित होने के चलते किसी अन्य राज्य के राज्यपाल को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है।

Exit mobile version