Site icon hindi.revoi.in

एलआईसी के शेयर में गिरावट से सरकार चिंतित, शेयरधारकों के मूल्य में वृद्धि के संकेत

Social Share

नई दिल्ली, 10 जून। केंद्र सरकार ने एलआईसी के शेयर में गिरावट को लेकर चिंता जाहिर की है। हालांकि उसने इस गिरावट को अस्थायी बताया। सरकार ने कहा कि बीमा कम्पनी प्रबंधन इन पहलुओं को देखेगा और शेयरधारकों के मूल्य में वृद्धि करेगा।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर 17 मई को 872 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ था। सरकार ने एलआईसी के शेयर का निर्गम मूल्य 949 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इससे पहले उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को करीब तीन गुना अभिदान मिला था। फिलहाल सूचीबद्ध होने के बाद से ही एलआईसी का शेयर निर्गम मूल्य से निचले स्तर पर बना हुआ है। यह इस दौरान 708.70 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर और 920 रुपये प्रति शेयर के ऊंचे स्तर तक गया।

गिरावट अस्थायी, एलआईसी का प्रबंधन शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाएगा

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा, ‘हम एलआईसी के शेयर मूल्य में आई गिरावट को लेकर बहुत चिंतित हैं, यह गिरावट अस्थायी है। लोगों को एलआईसी की मूलभूत बातों को समझने में वक्त लगेगा। एलआईसी का प्रबंधन इन सभी पहलुओं को देखेगा और शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाएगा।’

मार्च के अंत में रहे अंतर्निहित मूल्य से बीमा कम्पनी की बेहतर तस्वीर सामने आएगी

एलआईसी का शेयर गिरावट के बीच शुक्रवार को बीएसई पर 709.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। बीमा कम्पनी के शेयर में बढ़त की संभावना के बारे में एक अधिकारी ने कहा कि मार्च के अंत में रहे अंतर्निहित मूल्य से बीमा कम्पनी की बेहतर तस्वीर सामने आएगी। उन्होंने कहा, ‘जून के अंत तक एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य संबंधी नई जानकारी मिलेगी।’

स्मरण रहे कि सेबी के पास जमा दस्तावेजों के मुताबिक सितंबर, 2021 के अंत में एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य 5.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। अधिकारी ने कहा, ‘बाजार को मार्च का अंतर्निहित मूल्य पता नहीं चल पाया है, इसलिए अटकलों का बाजार गर्म है। बीमा कम्पनियों की भावी वृद्धि की दर का पता इसी मूल्य से चल सकता है।’

Exit mobile version