Site icon Revoi.in

जम्मू-कश्मीर : सरकारी अध्यापक निकला आतंकी, पास से बरामद हुए ‘परफ्यूम बम’

Social Share

जम्मू, 2 फरवरी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कटड़ा में यात्री बस और नरवाल में दोहरे बम विस्फोटों के आरोपित को पकड़ा लिया है। आरोपित सरकारी अध्यापक है। पुलिस ने उसके कब्जे से परफ्यूम बम बरामद किया है। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि बम कितना शक्तिशाली है।

यात्री बस और नरवाल में दोहरे बम विस्फोट का है आरोपित है आरिफ अहमद

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि जम्मू पुलिस की 11 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद जम्मू संभाग के रियासी जिले के निवासी आरिफ अहमद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।

आरिफ लश्करे तैयबा गुट का सक्रिय आतंकी

दिलबाग सिंह ने बताया कि आरिफ एक सरकारी कर्मचारी है और लश्करे तैयबा गुट का सक्रिय आतंकी है। वह रियासी निवासी कासिम और उसके चाचा कमरदीन के इशारे पर काम कर रहा था, जो रियासी निवासी हैं। वे दोनों फिलहाल पाकिस्तान में हैं और लश्करे तैयबा के लिए ही काम करते है। उन्होंने दावा किया कि आरिफ शास्त्री नगर, कटड़ा और 21 जनवरी को नरवाल में आईईडी धमाकों की घटनाओं में शामिल था।

पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘अब तक हमले आईईडी, स्टिकी बम और टाइमर लगे आईईडी के साथ आईईडी देखे थे। लेकिन आरिफ के पास से एक नए प्रकार का आईईडी बम बरामद किया गया, जो परफ्यूम आईईडी है। यह आईईडी एक बोतल के रूप में है और एक परफ्यूम की बोतल की तरह लगता है, लेकिन इसमें विस्फोटक सामग्री होती है। हमने इसे अभी तक छुआ नहीं है। फिलहाल पुलिस इस परफ्यूम बम की ताकत को जांचने में जुटी हुई है।’

 

उन्होंने बताया कि इन आईईडी का मुख्य उद्देश्य निर्दोष लोगों को निशाना बनाना और जम्मू क्षेत्र में सांप्रदायिक नफरत पैदा करना है। वह बहुत चतुर ओजीडब्ल्यू था। उसने अपने कपड़े, जूते और यहां तक कि अपने मोबाइल फोन को भी आग के हवाले कर दिया था। उसने सारे सबूत जला दिए थे। लेकिन पुलिस ने छोटी-छोटी सूचनाओं और सुरागों पर भी मेहनत की, जिसके कारण आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया।