Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : 8वीं कक्षा तक के सरकारी स्‍कूल बंद, 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा

Social Share

लखनऊ, 30 दिसंबर। कोरोना संक्रमण के एक बार फिर बढ़ते मामलों और शीतलहरी के बीच उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी, अपर प्राइमरी और जूनियर हाई स्‍कूल (कक्षा 8वीं तक) के लिए सर्दियों की छुट्टी (विंटर वैकेशन) की घोषणा कर दी है। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, राज्‍य में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक सर्दी की छुटि्टयां रहेंगी। स्‍कूल अब 15 जनवरी, 2022 के बाद खुल सकेंगे।

इस वर्ष कुल 113 दिन स्कूल बंद रहेंगे, 237 दिन पढ़ाई होगी

इस बीच यूपी बोर्ड के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष राज्य में कुल 113 दिन स्कूल बंद रहेंगे जबकि पढ़ाई 237 दिन होगी। बोर्ड परीक्षाएं 15 दिनों के भीतर आयोजित कर ली जाएंगी। इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों के लिए स्‍कूल 21 मई से 30 जून तक बंद किए जाएंगे।

शिक्षा परिषद इसी क्रम में अब जल्‍द ही बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट भी जारी कर सकता है। राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा जानकारी दे चुके हैं कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए इस साल बोर्ड एग्‍जाम आने वाले विधानसभा चुनावों के बाद आयोजित होंगे। यूपी बोर्ड जनवरी के पहले सप्‍ताह में बोर्ड एग्‍जाम का शेड्यूल भी जारी कर सकता है।

दिल्ली में पहले ही बंद किए जा चुके हैं स्कूल

इससे पहले दिल्‍ली में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए स्‍कूल बंद किए जा चुके हैं। राज्‍य सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर स्‍कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। महाराष्‍ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा जारी है और जल्‍द स्‍कूलों को बंद करने का एलान किया जा सकता है। शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ इसकी जानकारी पहले ही दे चुकी हैं और राज्‍य आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश में आज कोरोना की तीसरी लहर की घोषणा भी कर दी है।

Exit mobile version