Site icon hindi.revoi.in

सिख श्रद्धालुओं में खुशी की लहर : करतारपुर साहिब गलियारा आज से फिर खुल जाएगा

Social Share

नई दिल्ली, 16 नवंबर। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने बुधवार से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री इससे लाभान्वित होंगे।

देश 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने के लिए तैयार

अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा कि यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति सरकार की श्रद्धा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि देश 19 नवम्बर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

गृहमंत्री ने कॉरिडोर को फिर से खोलने के बारे में विचार विमर्श के लिए अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। श्रद्धालुओं को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से तीर्थयात्रा करते समय मौजूदा कोविड प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस कॉरिडोर को पिछले वर्ष मार्च में कोविड महामारी के कारण बंद कर दिया गया था।

गौरतलब है कि पंजाब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने भी रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनसे अनुरोध किया था कि गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को पुन: खोला जाए।

पाकिस्तान ने भी की थी कॉरिडोर खोलने की गुजारिश

वहीं, पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से अपनी तरफ से करतारपुर कॉरिडोर फिर से खोलने और गुरु नानक देव की जयंती पर आयोजित समारोहों के लिए सिख तीर्थयात्रियों को पवित्र स्थल जाने की अनुमति देने की गुजारिश की थी।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, ‘भारत ने अभी तक अपनी तरफ से कॉरिडोर नहीं खोला है और तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब की यात्रा की अनुमति नहीं दी है। गुरु नानक देव की जयंती पर 17 से 26 नवंबर तक आयोजित समारोहों के लिए हम भारत और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की मेजबानी के लिए उत्सुक हैं।’

ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ नवंबर, 2019 को गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने केंद्र के निर्णय का किया स्वागत

इस बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के खोलने जाने का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘स्वागत योग्य कदम, अनंत संभावनाओं का कॉरिडोर फिर से खोला गया। नानक नाम लेने वालों के लिए अमूल्य उपहार। महान गुरु का कॉरिडोर सभी पर आशीर्वाद बरसाने के लिए सदा खुला रहे।’

Exit mobile version