Site icon hindi.revoi.in

भारत सरकार ने भूकंपग्रस्त तुर्की को मानवीय सहायता के लिए बुलाई आपात बैठक, इंडिगो की मुफ्त कार्गो आवाजाही की पेशकश

Social Share

नई दिल्ली, 7 फरवरी। भारत सरकार ने भयावह भूकंप की त्रासदी झेल रहे तुर्की के लिए उड़ानें संचालित करने वाले भारतीय वाहकों के साथ मंगलवार को एक आपात बैठक बुलाई। बैठक के दौरान भारत की कम लागत वाली एयरलाइन इंडिगो ने अपनी निर्धारित उड़ानों पर इस्तांबुल के लिए मुफ्त कार्गो आवाजाही की पेशकश की।

विमानन उद्योग के एक सूत्र ने बताया, ‘भारतीय विमानन नियामक ने वाणिज्यिक अनुसूचित उड़ानों में कार्गो मूवमेंट के लिए तुर्की के लिए परिचालन उड़ानों पर भारतीय वाहकों के साथ बैठक की है। इंडिगो ने इस्तांबुल के लिए बोइंग 777 विमान का उपयोग करने वाली अपनी निर्धारित वाणिज्यिक उड़ानों पर मुफ्त कार्गो आवाजाही की पेशकश की है।’

हाल ही में इंडिगो ने बोइंग-777 द्वारा इस्तांबुल में तुर्की के लिए अपना विस्तृत विमान संचालन शुरू किया। सूत्रों ने बैठक में एयरलाइन कम्पनी के हवाले से कहा, ‘आपदा में तुर्की के साथ भारतीय वाहक कॉलोनी है और हम मानवीय सहायता के लिए मुफ्त कार्गो आवाजाही प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’ अन्य मंत्रालय भी बैठक का हिस्सा हैं और इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।

आपदा राहत सामग्री व बचाव दल को लेकर वायु सेना का पहला विमान तुर्की पहुंचा

इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि तुर्की में खोज और बचाव के प्रयासों को अंजाम देने के लिए आपदा राहत सामग्री और बचाव दल को ले जाने वाला भारतीय वायु सेना का पहला विमान भूकंप प्रभावित देश पहुंच गया है।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के 50 से अधिक कर्मियों और एक विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड के साथ C17 उड़ान आवश्यक उपकरणों, चिकित्सा आपूर्ति, ड्रिलिंग मशीन और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य उपकरणों के साथ आज सुबह तुर्की के लिए रवाना हुई थी।

वहीं नई दिल्ली में तुर्किए दूतावास ने ट्वीट किया, ‘एनडीआरएफ की विशेष खोज और बचाव टीमों और प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड के साथ भूकंप राहत सामग्री का पहला जत्था अभी-अभी तुर्की पहुंचा है। आपके समर्थन और एकजुटता के लिए धन्यवाद भारत।’

Exit mobile version