Site icon hindi.revoi.in

कोरोना को लेकर एक्शन में सरकार, पीएम मोदी आज दोपहर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

Social Share

नई दिल्ली, 22 दिसंबर। चीन में कोरोना वायरस के कोहराम के बाद भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की स्थिति को लेकर बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की। आज इसी क्रम में पीएम मोदी दोपहर में कोरोना के हालात पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा की जाएगी।

सरकार की ओर से लोगों को भीड़ में मास्क पहनने और एहतियाती खुराक लेने की सलाह दी गई है। वहीं, राज्य सरकारें भी इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कोरोना को लेकर आपात बैठक करेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। वहीं, केरल सरकार ने वायरस के संभावित प्रसार को लेकर चेतावनी दी है।

बिहार सरकार ने भीड़ वाली जगहों पर कोरोना के रैंडम टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कोरोना की रैंडम जांच की जाएगी।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है। ममता ने हालात पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को विशेषज्ञों की कमेटी गठित करने की सलाह दी है।

एम्स दिल्ली के डॉक्टर संजय राय ने कहा कि भारत में हमारे पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि जो लोग कोविड से ठीक हो गए हैं, वे अच्छी तरह सुरक्षित हैं। सभी वेरिएंट की निगरानी करना महत्वपूर्ण है, लेकिन वर्तमान परिदृश्य में वायरस के कारण भारत में किसी गंभीर समस्या का सामना करने की संभावना नहीं है।

Exit mobile version