Site icon hindi.revoi.in

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की

Social Share

लखनऊ, 3 अक्टूबर (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि हर साल चलाए जा रहे अभियान के अच्छे परिणाम सबके सामने आए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए ये अभियान छह साल पहले शुरू किया था, जिसके अच्छे परिणाम सबके सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “प्रदेश सरकार के द्वारा 2017 से डेंगू, मलेरिया, काला ज्वार, चिकनगुनिया जैसी संचारी रोगो के नियंत्रण के लिए इस एक विशेष अभियान का शुभारंभ आज से छह वर्ष पहले हुआ था। उसके बहुत अच्छे परिणाम हम सबके सामने आए हैं। उन परिणामों को देख कर के ही प्रतिवर्ष तीन बार प्रदेश सरकार अंतर विभागीय समन्वय के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण के लिए विशेष अभियान प्रारंभ करती है।”

Exit mobile version