Site icon hindi.revoi.in

गूगल प्ले स्टोर ने हटाए 13 खतरनाक एप, ऐसे एप को फोन से तत्काल हटाने की सलाह

Social Share

नई दिल्ली, 1 नवम्बर। गूगल (Google) की तरफ से हाल ही में 13 खतरनाक एप की पहचान की गई है, जो इस्तेमाल के लिए से बेहद खतरनाक हैं। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इन 13 खतरनाक एप को अब तक गूगल प्ले स्टोर से करीब 20 मिलियन (करीब 2 करोड़ बार) डाउनलोड किया जा चुका है।

खतरनाक गतिविधियों में शामिल एप फोन की बैटरी जल्द डिस्चार्ज कर देते हैं

इन एप को सिक्योरिटी रिसर्चर्स की तरफ से पहचान की गई है, जो खतरनाक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। साथ ही ये एप फोन की बैटरी को जल्दी डिस्चार्ज कर देते हैं। इसके अलावा इंटरनेट डेटा को खत्म कर देते हैं। रिसर्चर फर्म McAfee मोबाइल रिसर्चर टीम की तरफ से 13 एप की पहचान की गई है। इसमें फ्लैशलाइट (टॉर्च), QR रीडर, कैमरा, यूनिट कन्वर्टर औरद टास्क मैनेजर जैसे एप शामिल हैं।

स्मार्टफोन से ऐसे खतरनाक एप को तत्काल हटा देना चाहिए

आप जब इन एप को ओपन करते हैं, तो यह एक अतिरिक्त कोड फोन में इस्टॉल कर देते हैं, जिससे आपके स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में ये 13 एप्स चलते रहते हैं, जिससे आपके फोन की बैटरी और डेटा जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में ये 13 खतरनाक एप मौजूद हैं, तो उन्हें तुरंत फोन से हटा देना चाहिए।

इन एप को फोन से तुरंद कर दें डिलीट

Exit mobile version