Site icon hindi.revoi.in

गूगल क्रोम होने वाला है बंद! आज ही करें ये काम, अन्यथा होगा नुकसान

Social Share

नई दिल्ली, 8 जनवरी। यदि आप लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर गूगल क्रोम काम करना बंद कर सकता है। दरअसल गूगल क्रोम पुराने वर्जन वाले लैपटॉप या डेस्कटॉप के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है। गूगल का 109 क्रोम आखिरी वर्जन है, जो विंडोज 7 और विंडोज 8/8.1 सपोर्ट के साथ आता है।

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने भी एलान किया था कि वह विंडोज सर्वर 2012 और विंडोज सर्वर 2012 के सभी वर्जन के लिए सपोर्ट समाप्त कर देगा। वही Google ने एलान के मुताबिक Chrome 110 को सात फरवरी, 2023 को रिलीज किया जाएगा। इसका पहला वर्जन विंडोज 10 या बाद के वर्जन के लिए होगा।

जनवरी 2023 से इन डिवाइस में काम नहीं करेगा

गूगल क्रोम पुराने वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करेगा। लेकिन इसके लिए कम्पनी कोई अपडेट नहीं जारी करेगी। ऐसे में इस पुराने वर्जन वाले लैपटॉप या डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। इसलिए अगर आप विंडोज 7 और विंडोज 8 / 8.1 पर पर काम करते हैं, तो बेहतर होगा कि आप लेटेस्ट वर्जन वाले लैपटॉप का इस्तेमाल करें। Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह WebView2 टूल के लिए 10 जनवरी 2023 से सपोर्ट बंद कर रहा है।

Window 11 का लेटेस्ट वर्जन कैसे करें इंस्टॉल

Exit mobile version