Site icon hindi.revoi.in

‘गूगल’ के सीईओ सुंदर पिचाई पहली बार भारतीय दूतावास पहुंचे, कहा – ‘भारत के डिजिटल भविष्य के लिए समर्थन जारी रखने को हम तत्पर हैं’

Social Share

नई दिल्ली, 20 सितम्बर। सर्च इंजन तकनीकी पर केंद्रित अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन में स्थित भारतीय दूतावास का पहली बार दौरा किया और राजदूत तरणजीत सिंह संधू के साथ देश में प्रौद्योगिकी कम्पनी की गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं, विशेष रूप से डिजिटलीकरण की दिशा में किए गए प्रयासों पर चर्चा की। यह पहला अवसर था, जब किसी शीर्ष भारतीय अमेरिकी टेक सीईओ ने दूतावास का दौरा किया है।

संधू बोले – तकनीक वह जो बदलाव लाए, विचार वह जो सक्षम बनाए

पिचाई के पिछले हफ्ते भारतीय दूतावास के दौरे पर भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया, ‘तकनीक वह जो बदलाव लाए, विचार वह जो सक्षम बनाए। दूतावास में गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से मिल कर खुशी हुई।’ भारतीय राजदूत ने कहा, ‘गूगल के साथ भारत-अमेरिका वाणिज्यिक, ज्ञान और तकनीकी साझेदारी के विस्तार पर विचारों पर चर्चा की।’

सुंदर पिचाई ने संधू के ट्वीट में जवाब में ट्वीट किया, ‘इस बातचीत के लिए राजदूत संधू का धन्यवाद। भारत के लिए गूगल की प्रतिबद्धता पर चर्चा करने के अवसर की सराहना की और भारत के डिजिटल भविष्य के लिए हमारा समर्थन जारी रखने के लिए तत्पर हैं।’

भारत के डिजिटलीकरण के लिए गूगल ने की है 10 अरब डॉलर निवेश की घोषणा

उल्लेखनीय है कि पिचाई के नेतृत्व में गूगल ने भारत में बड़े पैमाने पर निवेश किया है और युवा पीढ़ी को प्रशिक्षित करने के अलावा कई क्षेत्रों में अपना विस्तार किया है। गूगल ने भारत के डिजिटलीकरण के लिए लगभग 10 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की है। इसमें रिलायंस जियो के अलावा भारती एयरटेल के साथ भी साझेदारी है। इसके अलावा, गूगल कार्यबल विकास और कौशल विकास पर भारत के साथ साझेदारी कर रहा है।

Exit mobile version