Site icon Revoi.in

लोकप्रिय टीवी शो ‘महाभारत’ में शकुनी बने गूफी पेंटल का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Social Share

मुंबई, 5 जून। बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में शकुनी मामा की भूमिका निभाने वाले जाने-माने अभिनेता गूफी पेंटल का सोमवार को निधन हो गया। 79 वर्षीय पेंटल उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे।

गूफी पटेल अपने पीछे बेटे, बहू और एक पोते को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज ही शाम अंधेरी में कर दिया गया। अभिनेता के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा, ‘गहरे दुख के साथ हम अपने पिता गूफी पेंटल (शकुनी मामा) के निधन की सूचना देते हैं। आज सुबह उनका निधन हो गया।’ गूफी पेंटल के निधन के बाद उनके भतीजे हितेन पेंटल ने कहा कि ‘बेहद दुखद है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। अस्पताल में पूर्वाह्न करीब नौ बजे उनका निधन हो गया।’

महाभारतसे मिली पहचान

गूफी पेंटल ने 80 के दशक में ‘सुहाग’ और ‘दिल्लगी’ जैसी फिल्में कीं। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘सीआईडी’ और ‘हैलो इंस्पेक्टर’ में भी काम किया। उन्हें असली पहचान बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ में शकुनी मामा का किरदार से मिली।

ऐसे हुई करिअर की शुरुआत

गूफी पेंटल ने इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग ली थी। अपने भाई को देखते हुए उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा। उनके भाई पेंटल भी जाने-माने एक्टर हैं, जिन्हें फिल्मों में कॉमेडी रोल करते हुए देखा गया है। 1969 में गूफी पेंटल मुंबई पहुंचे। उन्होंने मॉडलिंग की और कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे। फिर उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल में एक्टिंग की। गूफी पेंटल ने ‘श्री चैतन्य महाप्रभु’ नाम की एक फिल्म भी डायरेक्ट की थी।