Site icon hindi.revoi.in

भक्तों के लिए खुशखबरी! श्री वैष्णो देवी में पहली बार शुरू हुई हवन सुविधा, जानिए क्या है प्रक्रिया

Social Share

नई दिल्ली, 18 नवंबर। श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है। अब पवित्र भवन में हवन कराने की इच्छा रखने वाले भक्त ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ ऑफलाइन तरीके से भी अपनी बुकिंग कर सकेंगे।

यह कदम भक्तों को अधिक पारदर्शी और सुगम सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। श्राइन बोर्ड ने बताया कि भक्त अपने सुविधाजनक समय के अनुसार ऑनलाइन स्लॉट का चयन कर सकते हैं। वहीं जो यात्री अचानक यात्रा पर आते हैं या अग्रिम बुकिंग नहीं कर पाते, वे स्थल पर मौजूद दुर्गा भवन रिसेप्शन जाकर आसानी से ऑफलाइन बुकिंग भी करा सकेंगे।

एक व्यक्ति के लिए: ₹3,100
दो व्यक्तियों के लिए: ₹5,100
पांच व्यक्तियों तक के समूह के लिए: ₹11,000

बोर्ड का कहना है कि यह शुल्क ऐसे तय किए गए हैं कि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस अनुष्ठान में भाग ले सकें।

यात्रियों की भीड़ और व्यवस्थाओं को देखते हुए बोर्ड ने रोजाना चार अलग-अलग समय निर्धारित किए हैं—

सुबह 9–10 बजे
सुबह 11–12 बजे
दोपहर 1–2 बजे
दोपहर 3–4 बजे

इन स्लॉट्स से यात्री अपनी यात्रा के अनुसार सुविधाजनक समय चुन सकेंगे।

मंगलवार और शुक्रवार को हवन केवल सुबह 9 से 10 बजे के बीच ही संपन्न होगा। इन दिनों अधिक भीड़ होने के कारण समय सीमित रखा गया है, ताकि प्रबंधन सुचारू रूप से चलता रहे।

यदि कोई भक्त पहले से स्लॉट बुक नहीं कर पाता, तो वह सीधे दुर्गा भवन रिसेप्शन पर जाकर ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर सकता है। बोर्ड कर्मचारियों द्वारा पूरे प्रक्रिया में आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा।

श्राइन बोर्ड समय-समय पर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स – Instagram, Facebook और Twitter/ X (@OfficialSMVDSB) – के माध्यम से नई सुविधाओं और दिशानिर्देशों की जानकारी साझा करता रहेगा।

Exit mobile version