Site icon hindi.revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : गोल्फर शुभंकर शर्मा ने पुरुषों की स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया

Social Share

पेरिस, 4 अगस्त। एशिया के पूर्व नम्बर एक भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने पेरिस ओलम्पिक खेलों के पुरुष गोल्फ टूर्नामेंट में T40 रैकिंग के साथ अपना अभियान समाप्त किया। ले गोल्फ नेशनल में चार राउंड के बाद 1-अंडर 283 का स्कोर दर्ज करने वाले शुभंकर का ओलम्पिक में किसी भारतीय खिलाड़ी के तौर पर यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टोक्यो 2020 में T42 पूरा करने वाले अनिर्बान लाहिड़ी ने पहले ग्रीष्मकालीन खेलों में रिकॉर्ड बनाया था।

गगनजीत भुल्लर T45 पर रहे

इस बीच, गगनजीत भुल्लर आज 1-अंडर स्कोर के सहारे तीन स्थान ऊपर चढ़कर T45 पर रहे। उन्होंने कुल मिलाकर अपने पहले ओलम्पिक अभियान में 1-ओवर 285 का स्कोर दर्ज किया। महिला वर्ग में भारत की अदिति अशोक और दीक्षा डागर बुधवार, 7 अगस्त को अपना अभियान शुरू करेंगी।

विजयवीर सिद्धू 25 मी. रैपिड फायर पिस्टल के फाइनल में नहीं पहुंच सके

उधर शेटराउ नेशनल शूटिंग सेंटर में विजयवीर सिद्धू पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में नौवें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। 22 वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने दो चरणों के बाद कुल 583-26x का स्कोर किया, जो छठे स्थान से सिर्फ दो अंक दूर हैं। केवल शीर्ष छह निशानेबाज ही फाइनल में पहुंचे।

अनीश, महेश्वरी व ढिल्लों को भी निराशा हाथ लगी

वहीं अनीश भानवाला स्टेज 1 के बाद सातवें स्थान पर थे, स्टेज 2 के बाद 13वें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। उनका भी अंडर-पार स्कोर 93 था, जिससे उनका फाइनल स्कोर 582-22x रहा। इसी प्रकार महेश्वरी चौहान और रायजा ढिल्लों को महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में नुकसान उठाना पड़ा। महेश्वरी 14वें व ढिल्लों 23वें स्थान पर रहीं।

एथलेटिक्स : पारुल चौधरी और जेसविन एल्ड्रिन मायूस

स्टेड डी फ्रांस में जारी ट्रैक एंड फील्ड मुकाबलों में पारुल चौधरी (महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज) और जेसविन एल्ड्रिन (लंबी कूद) को मायूसी हाथ लगी और वे अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में जगह नहीं बना सके।

लंबी कूद क्वालिफिकेशन में जेसविन ओवरआल 26वें स्थान पर रहे

पुरुषों की लंबी कूद क्वालिफिकेशन ग्रुप बी में 22 वर्षीय जेसविन एल्ड्रिन ने 7.61 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लेकिन वह अपने समूह में 16 खिलाड़ियों के बीच 13वें स्थान पर रहे। फिलहाल वह क्वालीफिकेशन स्टैंडर्ड (8.15 मीटर) को पार करने में विफल रहे और कुल मिलाकर स्टैंडिंग में 26वें स्थान पर रहे। दोनों समूहों के शीर्ष 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को ही फाइनल में जगह मिली।

3000 मीटर स्टीपलचेज की हीट में आठवें स्थान पर रहीं पारुल

इसके पूर्व पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेज के राउंड एक में अपनी हीट में आठवें स्थान पर रहीं। इस वजह से पारुल फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। हीट में केवल शीर्ष पांच एथलीट ही मेडल इवेंट में आगे बढ़े। हालांकि 29 वर्षीया भारतीय एथलीट ने सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ समय 9:23.39 दर्ज किया। वह 3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर दोनों में नेशनल रिकॉर्ड धारक हैं।

पदक तालिका

इस बीच पेरिस 2024 में नौवें दिन की स्पर्धाओं की समाप्ति पर पदक तालिका देखें तो एथलेटिक्स स्पर्धाओं के साथ अमेरिका अब जोर पकड़ चुका है। वह 19 स्वर्ण, 26 रजत व 26 कांस्य सहित 71 पदक लेकर सबसे आगे है। हालांकि चीन ने भी अपनी जिम्नास्टों सहित अन्य एथलीटों के प्रदर्शन से 19 स्वर्ण बटोरे हैं। लेकिन उसके खाते में 15 रजत व 11 कांस्य ही हैं, लिहाजा वह 45 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि मेजबान फ्रांस 12 स्वर्ण, 14 रजत व 18 कांस्य सहित 44 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत निशानेबाजी में मिले तीन कांस्य पदकों के साथ संयुक्त रूप से 57वें स्थान पर है।

Exit mobile version