Site icon hindi.revoi.in

सूरत के 20 कारीगरों ने बनाई पीएम मोदी की स्वर्ण प्रतिमा, 3 माह में तैयार प्रतिमा का वजन 156 ग्राम

Social Share

सूरत, 20 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की प्रतिमा इस समय चर्चा में है। 18 कैरेट सोने से बनी इस प्रतिमा का वजन 156 ग्राम है। इसे बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में पेश किया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी की सोने की प्रतिमा घूमती हुई दिखाई दे रही है। उसके नीचे प्रतिमा का वजन 156 ग्राम लिखा है, जिसके पीछे एक खास वजह है। इतने कम सोने में इतनी खूबसूरत प्रतिमा बनाना वाकई कलाकारी है। यह प्रतिमा गुजरात के सूरत निवासी जौहरी ने बनवाई है।

इस वजह से प्रतिमा का वजन सीमित किया गया 156 ग्राम

इस प्रतिमा को बनवाने वाले जौहरी का नाम बसंत बोहरा है। प्रतिमा की लंबाई 4.5 इंच, चौड़ाई 3 इंच और वजन 156 ग्राम है। वजन 156 ग्राम के पीछे खास वजह है। सोने-चांदी की जूलरी बनाने कम्पनी राधिका चेन्स के मालिक बसंत बोहरा ने बताया, ‘पिछले साल दिसम्बर में हुए गुजरात चुनाव में भाजपा ने 183 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इसलिए प्रधानमंत्री की सोने की प्रतिमा का वजन 156 ग्राम रखा गया है।

3 महीने में बनकर तैयार हुई प्रतिमा

बसंत बोहरा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया, ‘वह नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं और उन्हें समर्पित करने के लिए कुछ बनाना चाहते थे।’ बसंत बोहरा ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया, ‘हमारे कारखाने में इस प्रतिमा को बनाने में करीब 20 कारीगरों को लगभग तीन महीने लगे। मैं इसके आखिरी परिणाम से संतुष्ट हूं।’ बोहरा के अनुसार, ‘यह प्रतिमा दिसम्बर तक बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन वजन 156 ग्राम से थोड़ा ज्यादा था, हालांकि गुजरात चुनाव के नतीजे आने के बाद कारीगरों ने वजन कम करने के लिए प्रतिमा में कुछ बदलाव किए।’

प्रतिमा की कीमत 11 लाख रुपये

बोहरा ने बताया कि इस प्रतिमा को बनाने में 10.5 लाख रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘मेरा एक दोस्त यह प्रतिमा खरीदना चाहता है। हमने इसे बनवाने में साढ़े 10 लाख रुपये खर्च किए हैं और हमने इसकी 11 लाख रुपये की कीमत लगाई है। मेरे दोस्त ने बताया कि वह इसे पीएम मोदी को गिफ्ट करेगा।’

Exit mobile version