नई दिल्ली, 3 सितंबर। टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए गोवा पुलिस पूरी कोशिश कर ही है। मामले में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब तक की तफ्तीश में पुलिस के हाथ कई सुबूत भी लगे हैं। वहीं गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सागंवान सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी भी की है जिनसे लगातार पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में गोवा पुलिस आज आगे की जांच के लिए आरोपी सुधीर सांगवान के घर आ सकती है।
सोनाली फोगाट की हत्या के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान का घर रोहतक में है। गोवा पुलिस आज सुधीर सांगवान के परिवार पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सुधीर के घर की तलाशी भी ली जा सकती है। सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका और रिंकू ढाका ने बताया कि गोवा पुलिस से उनकी बात हुई है और उन्होंने जानकारी दी है कि वह आज रोहतक में सुधीर सांगवान के घर पूछताछ के लिए जाएंगे। गोवा पुलिस अभी हिसार में ही मौजूद है। सुधीर सांगवान के घर जाने के अलावा गोवा पुलिस आज कुछ और लोगों के बयान भी दर्ज कर सकती है। फिलहाल गोवाल पुलिस लाल डायरी को खंगाल रही है।
- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत
23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। इस मामले में सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया था. गोवा पुलिस ने बाद में कुर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नून्स और दो ड्रग पैडलर्स की भी गिरफ्तारी की थी।